Advertisment

Munger में ग्रामीणों के हमले में ASI की मौत, विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर

बिहार के अररिया में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों द्वारा किए गए हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत की घटना का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि लोगों ने मुंगेर जिले में एक सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) की हत्या कर दी।

author-image
Jyoti Yadav
एडिट
 ASI
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंगेर, आईएएनएस

Advertisment

बिहार के अररिया में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों द्वारा किए गए हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत की घटना का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि लोगों ने मुंगेर जिले में एक सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) की हत्या कर दी। बता दें घटना के बाद से प्रदेश में सियासत एक बार फिर तेज हो गई है। आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सरकार की विदाई में ही जनता की भलाई है। 

इसे भी पढ़ें-Munger में ग्रामीणों के हमले में ASI पुलिस अधिकारी की मौत

एएसआई संतोष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे

Advertisment

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार 14 मार्च की रात पुलिस को सूचना मिली कि नंदलालपुर के पास दो पक्ष आपस में किसी बात को लेकर मारपीट कर रहे हैं। इसी सूचना पर 112 वाहन पर तैनात एएसआई संतोष कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। इस दौरान झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश कर ही रहे थे कि एक व्यक्ति ने तेज धार हथियार से उन पर हमला कर दिया। एएसआई वहीं गिर गए। 

इसे भी पढ़ें-Bihar News: चुनाव से पहले कांग्रेस में घमासान, कन्हैया कुमार और अखिलेश सिंह के बीच बढ़ी तनातनी!

निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत 

Advertisment

आनन-फानन में घायल पुलिस अधिकारी संतोष कुमार को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के क्रम में शनिवार,15 मार्च को उनकी मौत हो गई। 

इसे भी पढ़ें-Bihar News: खौफनाक कांड, अपराधी को पकड़ने गए ASI की भीड़ ने पीट-पीटकर की हत्या

दो परिवारों के बीच मारपीट

Advertisment

घटना के संबंध में मुंगेर के पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने आईएएनएस को बताया कि मुफस्सिल थाना की डायल 112 पर सूचना आई कि नंदलालपुरा गांव में दो परिवारों के बीच मारपीट हो रही है। इसी मामले में एएसआई वहां पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि इलाज के क्रम में पटना के एक निजी अस्पताल में एएसआई संतोष कुमार की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 

बताया गया कि मृतक कैमूर जिले के रहने वाले थे। दो दिन पहले बिहार के अररिया जिले में एक पुलिस पदाधिकारी की ग्रामीणों के साथ हुई झड़प में मौत हो गई। पुलिस टीम एक गांव में अपराधियों को पकड़ने के लिए गई थी, इसी क्रम में हुई झड़प में पुलिस अधिकारी गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई थी।

Advertisment
Advertisment