/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/24/1fe3MC62CPkoDR8pI1RU.jpg)
हैदराबाद, वाईबीएन नेटवर्क।
हैदराबाद में एक बड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सोमवार को महिला से चलती ट्रेन में रेप की कोशिश की गई। महिला ने अपनी आबरू बचाने के लिए चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। महिला को ट्रेन से कूदकर गंभीर चोटें आई हैं। अब वह अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है। वारदात के समय महिला उस कोच में अकेली थी। पुलिस दरिंदों को तलाश करने में जुट गई है।
अलवल रेलवे स्टेशन के पास हुई वारदात
यह सनसनीखेज मामला हैदराबाद के अलवल रेलवे स्टेशन का है। रेलवे पुलिस ने सोमवार को बताया कि 23 साल की पीड़िता ने चलती ट्रेन से छलांग लगाकर अपनी आबरू बचाई, लेकिन इस प्रयास में वह ट्रेन से कूदकर गंभीर चोटें खा बैठी। पुलिस के मुताबिक आरोपी भी उस कोच में अकेला ही था। उसने महिला को अकेला पाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला ने पहले तो जबरदस्ती का डटकर विरोध किया लेकिन जब उसे शख्स हावी होता दिखा तो चलती ट्रेन से ही कूद गई।
सिकंद्राबाद से मेडचल जा रही थी पीड़िता
वारदात उस समय की है जब सिकंद्राबाद रेलवे स्टेशन से मेडचल जाने के लिए महिला ट्रेन में यात्रा कर रही थी। जीआरपी के मुताबिक यह ट्रेन मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम की थी। पीड़िता ने बताया कि उस कोच में दो महिलाएं और सवार थीं, जो अलवल स्टेशन पर उतर गईं और वह कोच में अकेली रह गई। कुछ देर बाद ही कोच में एक 25 साल का युवक पहुंचा और अकेली महिला के साथ जोर जबरदस्ती शुरू कर दी। महिला ने पहले तो उसका मुकाबला करने का प्रयास किया लेकिन फिर आबरू बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूद गई।
सिर और कमर में गंभीर चोटें आईं
जीआरपी के मुताबिक चलती ट्रेन से कूदने पर महिला के सिर, कमर और दाएं हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। महिला की शिकायत के आधार पर जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी शख्स की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सर्विलांस का सहारा ले रही है। महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।