/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/02/Q2uSvBPf99pFvDR4e6qS.jpg)
बीजापुर, वाईबीएन नेटवर्क
छत्तीसगढ़ के बीजापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें उसूर-आवापल्ली मुख्य मार्ग पर उसूर से 3 किलोमीटर की दूरी पर धान मंडी के पास सड़क पर माओवादियों द्वारा लगाए गए 25 किलो के IED को BDS टीम ने खोजकर नष्ट कर दिया। सड़क के बीचों-बीच प्लास्टिक के कंटेनर में रखा गया था।
इसे भी पढ़ें-Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर में मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को किया ढेर
बड़ा हादसा टला
बता दें छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में उसूर-आवापल्ली मुख्य मार्ग पर उसूर से करीब तीन किलोमीटर दूर धान मंडी के पास माओवादियों द्वारा लगाए गए 25 किलो के IED (Improvised Explosive Device) को बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वाड) टीम ने सुरक्षित रूप से खोजकर नष्ट कर दिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
#WATCH छत्तीसगढ़: उसूर-आवापल्ली मुख्य मार्ग पर उसूर से 3 किलोमीटर की दूरी पर धान मंडी के पास सड़क पर माओवादियों द्वारा लगाए गए 25 किलो के IED को BDS टीम ने खोजकर नष्ट कर दिया। सड़क के बीचों-बीच प्लास्टिक के कंटेनर में रखा गया IED: बीजापुर पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 2, 2025
(वीडियो सोर्स: बीजापुर पुलिस) pic.twitter.com/w0YHOZSYcY
बीजापुर पुलिस ने दी जानकारी
बीजापुर पुलिस ने जानकारी दी कि माओवादियों ने सड़क के बीचों-बीच प्लास्टिक के कंटेनर में IED को रखकर इसे विस्फोट करने की साजिश रची थी। हालांकि, पुलिस और सुरक्षा बलों के सतर्कता से इस खतरनाक स्थिति को समय रहते नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में वीडियो भी साझा किया, जिसमें बम निरोधक दस्ते द्वारा किए गए कार्रवाई की तस्वीरें दिखाई दे रही हैं।
इसे भी पढ़ें- Encounter on Chhattisgarh-Odisha border : छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर मुठभेड़, 14 से अधिक नक्सली ढेर
सुरक्षा बलों की तत्परता से बड़ा हादसा टला
सुरक्षा बलों की तत्परता और बीडीएस टीम की विशेषज्ञता के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। यदि IED समय पर नष्ट नहीं किया जाता, तो यह सड़क पर यात्रा कर रहे लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता था। बीजापुर पुलिस ने माओवादियों द्वारा इस प्रकार के खतरनाक हमले की सख्त निंदा की और क्षेत्र में सुरक्षा को और मजबूत करने का आश्वासन दिया। पुलिस ने इस घटना के बाद मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और IED लगाने वाले माओवादियों की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें- Chhattisgarh Chunav: छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनावों का ऐलान, जानें वोटिंग और नतीजों की तारीख
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)