Advertisment

पटना में Congress CWC की बैठक 24 सितंबर को, चुनावी रणनीति पर होगा मंथन

कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक 24 सितंबर को पटना के सदाकत आश्रम में होगी। राहुल गांधी की वोटर अधिकार रैली के बाद होने वाली इस बैठक में चुनावी रणनीति, सीट शेयरिंग और सीमांचल की राजनीति पर मंथन होगा।

author-image
YBN Bihar Desk
CWC Meeting Patna

पटना, वाईबीएन डेस्‍क: पटना कांग्रेस की राजनीति का बड़ा केंद्र बनने जा रहा है। पार्टी ने 24 सितंबर को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक पटना के सदाकत आश्रम में करने का निर्णय लिया है। यह वही जगह है जहां से बिहार कांग्रेस की राजनीति दशकों से संचालित होती रही है। खास बात यह है कि यह बैठक राहुल गांधी की वोटर अधिकार रैली के महज तीन हफ्ते बाद हो रही है। उस रैली ने न सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरी बल्कि राज्य में पार्टी के प्रति सकारात्मक माहौल भी बनाया।

हाईकमान ने बड़ा संदेश देने की कोशिश की

कांग्रेस के रणनीतिकारों का मानना है कि CWC की विस्तारित बैठक पटना में आयोजित कर हाईकमान ने एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की है। इसका उद्देश्य यह दिखाना है कि कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व विधानसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ खड़ा है। इस बैठक में चुनावी रणनीति, सीट शेयरिंग, उम्मीदवारों के चयन, संगठन की मजबूती और वोट चोरी जैसे मुद्दों पर मंथन होगा।

बड़े नेताओं का जमावड़ा और चुनावी संदेश

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, बैठक में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल जैसे शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे। इसके अलावा कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम भी भाग ले सकते हैं। ऐसे में पटना की यह बैठक न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश की राजनीतिक हलचल में चर्चा का केंद्र बनने वाली है।

सीमांचल बना कांग्रेस का मजबूत गढ़

कांग्रेस इस बार विधानसभा चुनाव में 70 सीटों की मांग पर अड़ी हुई है। हालांकि, 2020 में 70 सीटों पर चुनाव लड़ने के बावजूद पार्टी सिर्फ 19 सीट जीत सकी थी। राजद और वाम दल कांग्रेस की इस मांग से सहमत नहीं दिख रहे। बावजूद इसके सीमांचल ने कांग्रेस को मजबूती दी है। लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के खाते में तीन सांसद आए और पप्पू यादव सहित कुल चार सीटें इंडिया ब्लॉक के पास रहीं। किशनगंज से डॉ. मोहम्मद जावेद, कटिहार से तारिक अनवर और पूर्णिया से पप्पू यादव की जीत ने सीमांचल को कांग्रेस की रणनीति का केंद्र बना दिया। यही वजह है कि इस क्षेत्र के नेताओं शकील अहमद खान और पप्पू यादव को लेकर चर्चाएं तेज हैं।

Advertisment

Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi | bihar newslive | Congress | Bihar Congress | Bihar Congress Rally | Bihar Congress Update

Bihar news Bihar news 2025 Bihar News Hindi bihar newslive Congress Bihar Congress Bihar Congress Rally Bihar Congress Update
Advertisment
Advertisment