Advertisment

पूर्व IPS Nurul Hoda ने VIP का थामा हाथ, राजनीति में नई पारी की शुरुआत

बिहार की राजनीति में एक और पूर्व आईपीएस अधिकारी की एंट्री हो गई है। रेलवे सुरक्षा बल के पूर्व महानिरीक्षक (IG) नुरुल होदा ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) लेकर विकासशील इंसान पार्टी का दामन थाम लिया।

author-image
Pratiksha Parashar
IPs Nurul Hoda
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना, वाईबीएन संवाददाता। 

Advertisment

बिहार की राजनीति में एक और पूर्व आईपीएस अधिकारी की एंट्री हो गई है। रेलवे सुरक्षा बल के पूर्व महानिरीक्षक (IG) नुरुल होदा ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) लेकर बुधवार को राजनीति में कदम रखते हुए मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) का दामन थाम लिया। सहनी ने खुद उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

कौन हैं नुरुल होदा?

सीतामढ़ी जिले के निवासी और 1995 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रहे नुरुल होदा लंबे समय तक रेलवे सुरक्षा आयुक्त के पद पर कार्यरत थे। अपने सेवा काल में उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सराहनीय कार्य किए। अब वे राजनीतिक मंच से सामाजिक बदलाव की कोशिश में जुटना चाहते हैं। नुरुल होदा शैक्षणिक रूप से भी काफी मजबूत पृष्ठभूमि से आते हैं। उन्होंने सीतामढ़ी में प्रारंभिक शिक्षा ली, फिर बिहार विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र में स्नातक किया और दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री हासिल की। वे हिंदी, अंग्रेज़ी, उर्दू, फारसी और अरबी भाषाओं में दक्ष हैं।

Advertisment

क्या है राजनीति में आने का मकसद?

पार्टी में शामिल होने के बाद नुरुल होदा ने कहा कि वे बिहार के मुस्लिम समुदाय के बीच नेतृत्व की कमी को भरना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि "मेरा मकसद है सामाजिक और आर्थिक बाधाओं को खत्म करना, शिक्षा को बढ़ावा देना और समाज में समावेशी नेतृत्व को मजबूत करना। मैं विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ एक मजबूत विकल्प बनाना चाहता हूं।"

बिहार की राजनीति में अफसरों की एंट्री

Advertisment

हाल के दिनों में कई पूर्व अफसर बिहार की राजनीति में सक्रिय हो रहे हैं। इससे पहले चर्चित पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने भी 'हिंद सेना' नाम से अपनी पार्टी शुरू कर राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी। ऐसे में नुरुल होदा की VIP में एंट्री से राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या बिहार में पूर्व अधिकारियों की राजनीति कोई नया मोड़ लेगी?

Bihar bihar politics politics
Advertisment
Advertisment