Advertisment

पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में मैथिली मृणालिनी ने मारी बाजी, 107 साल बाद छात्रा बनी PUSU की प्रेसिडेंट

पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के चौंकाने वाले नतीजे सामने आये हैं। पटना यूनिवर्सिटी में पहली बार किसी महिला उम्मीदवार ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है। 107 साल के इतिहास में पहली बार PUSU अध्यक्ष पद पर किसी छात्रा की जीत हुई है।

author-image
Pratiksha Parashar
maithili mrinalini pusu president
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना, वाईबीएन नेटवर्क।

Patna University Student Union Election: पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के चौंकाने वाले नतीजे सामने आये हैं। पटना यूनिवर्सिटी में पहली बार किसी महिला उम्मीदवार ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है। 107 साल के इतिहास में पहली बार PUSU अध्यक्ष पद पर किसी छात्रा की जीत हुई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की मैथिली मृणाली को पटना यूनिवर्सिटी का अध्यक्ष चुना गया है। उन्होंने जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया है। जबकि एनएसयूआई (NSUI) की सौम्या श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष चुना गया। वहीं धीरज कुमार को उपाध्यक्ष चुना गया है।

सिर्फ 45 प्रतिशत मतदान हुआ

ये छात्रसंघ चुनाव काफी रोचक रहा। जोरदार प्रचार के बावजूद पटना यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव में करीब 45% मतदान हुआ। मैथिली मृणाली, जो पटना वीमेंस कॉलेज में राजनीति विज्ञान की फाइनल ईयर की छात्रा हैं, ने जीत के बाद छात्रों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी का दिल से धन्यवाद। आपने जो भरोसा मुझ पर जताया है, उसे मैं कभी टूटने नहीं दूंगी।

Advertisment

5-P सिद्धांत को लागू करेंगी मैथिली

मैथिली मृणालिनी ने चुनाव के दौरान अपने घोषणापत्र में '5-P' सिद्धांत (प्रवेश, परीक्षा, पाठ्यक्रम, परिसर और परिणाम) को लागू करने का वादा किया। मैथिली ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता विश्वविद्यालय परिसर की स्वच्छता और रखरखाव होगी, क्योंकि एक साफ-सुथरा माहौल पढ़ाई को और बेहतर बनाता है। इसके अलावा, छात्रों के लिए बेहतर शिक्षा, प्लेसमेंट, बुनियादी सुविधाएं और अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियों को भी प्राथमिकता देने की बात उन्होंने कही। मैथिली ने आश्वासन दिया कि छात्रों का विश्वास बनाए रखना और विश्वविद्यालय के समग्र विकास के लिए काम करना उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा।

उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष का लक्ष्य

Advertisment

राजनीति विज्ञान के छात्र धीरज कुमार ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उपाध्यक्ष पद जीता है। उन्होंने अपनी जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि मेरा पहला लक्ष्य बिहार सरकार से गैर-जेआरएफ (JRF) शोध छात्रों को भी छात्रवृत्ति दिलवाना होगा, ताकि उन्हें आर्थिक मदद मिल सके और वे बेहतर रिसर्च कर सकें। कोषाध्यक्ष पद की विजेता सौम्या श्रीवास्तव (NSUI) ने भी अपनी जीत के लिए छात्रों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "मैं छात्रों के हित में हमेशा काम करूंगी और उनके अधिकारों की रक्षा करूंगी।"

Bihar news patna Election
Advertisment
Advertisment