Advertisment

Bihar में पोस्टर पॉलिटिक्स, आरजेडी का वार, मोदी सरकार पर प्रहार!

पटना की सियासत एक बार फिर पोस्टर पॉलिटिक्स के रंग में रंग चुकी है। इस बार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने केंद्र सरकार और बिहार सरकार को एक साथ निशाने पर लेते हुए पोस्टर वार छेड़ दिया है।

author-image
Jyoti Yadav
Bihar में पोस्टर पॉलिटिक्स, आरजेडी का वार, मोदी सरकार पर प्रहार!
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना, वाईबीएन नेटवर्क 

पटनाकी सियासत एक बार फिरपोस्टर पॉलिटिक्सके रंग में रंग चुकी है। इस बार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने केंद्र सरकार और बिहार सरकार को एक साथ निशाने पर लेते हुए पोस्टर वार छेड़ दिया है। RJD कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती को लेकर एक पोस्टर लगाया है, जिसमें ट्रंप के 26% टैरिफ के फैसले को मोदी सरकार की 'विफल विदेश नीति' का परिणाम बताया गया है।

मोदी-ट्रंप दोस्ती पर कटाक्ष

पटना की सड़कों पर लगे इस पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ अमेरिका के 26% टैरिफ का जिक्र करते हुए पूछा गया है – "ये कैसी दोस्ती, जो भारत की अर्थव्यवस्था पर भारी पड़ रही है?" पोस्टर में महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भी केंद्र सरकार पर तंज कसा गया है। 

'कुर्सी कुमार' पर हमला!

Advertisment

यह पोस्टर वार केवल केंद्र सरकार तक सीमित नहीं रहा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसके निशाने पर हैं। एक अन्य पोस्टर में नीतीश कुमार को "कुर्सी कुमार" बताते हुए लिखा गया – "सब चला जाए, पर कुर्सी ना जाए!" यह तंज JDU के वक्फ संशोधन बिल पर दिए गए समर्थन को लेकर किया गया है।

पोस्टर पॉलिटिक्स की रणनीति

ये पोस्टर RJD की नेत्री संजू कोहली और नसीमा जमाल द्वारा लगाए गए हैं, जो सीधा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके गठबंधन सहयोगियों चिराग पासवान और जीतन राम मांझी को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। खास बात यह है कि यह पोस्टर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के ठीक बाहर लगाया गया है, जिससे यह साफ हो जाता है कि RJD इस मुद्दे को लेकर खुलकर हमलावर है।

BIHAR ASSEMBLY Bihar Assembly Elections 2025 Bihar news
Advertisment
Advertisment