Advertisment

Poster War : JDU और जन सुराज में पोस्टर वॉर, प्रशांत पर साधा निशाना

जनता दल यूनाइडेट( JDU) और जन सुराज के बीच चल रहे पोस्टर वॉर से बिहार की राजनीति में एक बार फिर गर्मी आ गई है। जन सुराग के पोस्टर के बाद अब जेडीयू ने पोस्टर जारी कर प्रशांत किशोर पर निशाना साधा है।

author-image
Mukesh Pandit
poster war

Photograph: (youngBharat)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना, वाईबीएन नेटवर्क।

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में पोस्टर वॉर शुरू होने से सियासी पारा चढ़ने लगा है। जनता दल यूनाइडेट ( JDU) और जन सुराज के बीच पोस्टर वार शुरू हो गया है। जन सुराज की ओर से लगाए गए पोस्टर के बाद बुधवार को JDU ने पलटवार करते हुए अपने पोस्टर के जरिए जनसुराज मुखिया प्रशांत किशोर पर तंज कसा है।

poster
Photograph: (youngBharat)

जन सुराज ने शुरू की पोस्टर वॉर

जन सुराज के नेता विकार कुमार ज्योति ने मंगलवार को पटना में पोस्टर लगाया, जिसमें प्रशांत किशोर की तस्वीर के साथ लिखा गया था, "मकर संक्रांति के बाद श्रमजीवी ट्रेन पकड़कर चाचा जी(नीतीश कुमार) नालंदा लौट जाएंगे। अपने और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य और बिहार के निर्माण के लिए कुछ लेकर जाएंगे और कुछ देकर जाएंगे।" इस पोस्टर के जरिये जन सुराज ने अप्रत्यक्ष रूप से JDU और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा था।

यह भी पढें:राम कपूर पर भड़कीं Ekta Kapoor, लगाई फटकार!

जेडीयू का पलटवार, ‘आवारा हवा का झोंका’

जन सुराज के पोस्टर का जवाब देते हुए जेडीयू ने भी पोस्टर लगवाए। पोस्टर में प्रशांत किशोर की तस्वीर और एक ट्रेन की छवि के साथ लिखा गया, "आवारा हवा का झोंका हूं, आया हूं पल दो पल के लिए। तुम तो ठहर परदेसी,  साथ क्या निभाओगे, चुनावी हवा के साथ बह जाओगे।‘ जेडीयू के इस पोस्टर को पंकज सिंह और धीरज कुमार सिंह ने जारी किया है, जिसमें प्रशांत किशोर को बाहरी और अस्थिर करार दिया गया।

Advertisment

यह भी पढें: इस जुगाड़ से पाएं Train की सबसे सस्ती टिकट, सफर का आनंद होगा दोगुना

पोस्टर वार का क्या है मकसद?

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह पोस्टर वॉर आगामी लोकसभा चुनावों से पहले जन सुराज और जेडीयू के बीच बढ़ते तनाव को दर्शाता है। प्रशांत किशोर की पार्टी, जन सुराज, लगातार जेडीयू और नीतीश कुमार पर सवाल उठाती रही है। वहीं, जेडीयू इस तरह के हमलों का जवाब देने के लिए आक्रामक रणनीति अपना रही है।

यह भी पढ़ें:घर बैठे बनाएं अपना Ration Card! जानें पूरी प्रक्रिया

यह भी पढ़ें :1 January से बदल गए हैं ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर!

Advertisment
Advertisment