पटना, वाईबीएन डेस्क | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारएक बार फिर अपने अजीबोगरीब व्यवहार को लेकर चर्चा में हैं। पटना स्थित कृषि भवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान सीएम की एक हरकत ने कार्यक्रम की गरिमा पर सवाल खड़ा कर दिया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सिर पर रख दिया गमला
घटना उस वक्त की है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रम के मंच पर पहुंचे। स्वागत के लिए मौजूद कैबिनेट अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने परंपरागत तौर पर एक पौधा लगा गमला भेंट किया। लेकिन सीएम ने गमला लेने के बजाय उसे सीधे सिद्धार्थ के सिर पर रख दिया। कुछ क्षणों के लिए अधिकारी और मंच पर मौजूद अन्य लोग असमंजस में पड़ गए। सिद्धार्थ ने तुरंत गमला हटाकर पास खड़े एक अधिकारी को थमा दिया, लेकिन तब तक कैमरे उस पल को कैद कर चुके थे।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, X (पूर्व ट्विटर) पर नीतीश कुमार को लेकर प्रतिक्रियाओं की झड़ी लग गई। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा:"दिमाग पर हो चुका विक्षिप्तपन का हमला, चाचा रख दे रहे हैं अपने अधिकारी के माथे पर गमला।"
कार्यक्रम का उद्देश्य गायब
इस पूरे घटनाक्रम के कारण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भी पृष्ठभूमि में चला गया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 315 प्रखंड उद्यान पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे, जिनमें से 150 महिलाएं थीं। साथ ही किसानों के लिए ‘बिहार कृषि’ मोबाइल ऐप की शुरुआत की गई, जिससे उन्हें योजनाओं की जानकारी, मौसम पूर्वानुमान, मंडी रेट्स जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा 23 किसान जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर खरीफ महाभियान 2025 की भी शुरुआत की गई।
Bihar CM Nitish Kumar | nitish kumar