Advertisment

Chhattisgarh के पूर्व CM Bhupesh Baghel के ठिकानों पर ED के बाद CBI की रेड

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के घर सीबीआई ने बुधवार, 26 मार्च की सुबह छापेमारी हुई। बताया जा रहा है कि यह रेड रायपुर और दुर्ग में जिले स्थित उनके भिलाई निवास में चल रही है।

author-image
Jyoti Yadav
एडिट
Chhattisgarh के पूर्व CM Bhupesh Baghel के ठिकानों पर इडीकी रेड
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायपुर, वाईबीएन नेटवर्क 

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। उनके घर पर ईडी के बाद सीबीआईकी रेड पड़ी है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के घर सीबीआई ने बुधवार, 26 मार्च की सुबह छापेमारी की। बताया जा रहा है कि यह रेड रायपुर और दुर्ग में जिले स्थित उनके भिलाई निवास में चल रही है। सीबीआई की टीम भूपेश बघेल के आवास पर मौजूद है। 

इनके घर भी पड़ी रेड

सीबीआई की टीम दो गाड़ियों में सवार होकर भूपेश बघेल के घर पहुंची। इसके अलावा, सीबीआई ने पूर्व सीएम बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा और भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के घर भी रेड की है। साथ ही, आईपीएस अधिकारी आरिफ शेख और आईपीएस अफसर अभिषेक पल्लव के घर भी रेड की खबर है।

एक्स पर सीबीआई छापे की जानकारी दी

 पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीबीआई छापे की जानकारी दी है। उन्होंने (भूपेश बघेल कार्यालय) के हवाले से एक्स पर लिखा, "अब सीबीआई आई है। 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली एआईसीसी की बैठक के लिए गठित ‘ड्राफ्टिंग कमेटी’ की मीटिंग के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। उससे पहले ही सीबीआई रायपुर और भिलाई निवास पहुंच चुकी है।" 

ईडी ने छापेमारी की थी

Advertisment

इससे पहले, ईडी ने भिलाई के पदुम नगर इलाके में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर और उनके सहयोगियों से जुड़े 14 ठिकानों पर भी ईडी ने छापेमारी की थी। भूपेश बघेल ने कहा था, "यह संयोग है या प्रयोग, आप लोग तय कीजिए। कवासी लखमा ने जब उपमुख्यमंत्री अरुण साव से सवाल पूछा, तो उनके खिलाफ ईडी की टीम पहुंच गई। मैंने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से सवाल पूछा, तो चार दिन भी नहीं लगे कि ईडी पहुंच गई। मतलब हम सवाल नहीं कर सकते। यह सरकार डराना चाहती है।"

चुनाव में गए, तब-तब छापे पड़े

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया था कि ईडी की कार्रवाई हमें रोकने, प्रताड़ित करने और दबाव डालने के लिए है। उन्होंने कहा था कि झारखंड चुनाव समाप्त होने के बाद 2020 में पहली बार छापा पड़ा था। इसके बाद जब-जब वह दूसरे राज्य के चुनाव में गए, तब-तब छापे पड़े। 

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भूपेश बघेल के आवास पर CBI की छापेमारी पर कहा, "राज्य में जब कांग्रेस सरकार थी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल थे तब कई बड़े-बड़े घोटाले हुए। उनकी जांच ED, CBI लगातार कर रही है। जांच के क्रम में ही आज CBI ने छत्तीसगढ़ में लगभग 50 अलग-अलग जगह छापेमारी की है जिसमें कुछ राजनेता भी शामिल हैं। ये जांच की प्रक्रिया का हिस्सा है। किसी एक व्यक्ति के घर पर जांच नहीं हो रही है। इसे राजनीति से जोड़ना उचित नहीं है। कांग्रेस जब भी इस तरह की कार्रवाई होती है तो उसे राजनीति से जोड़ती है। उन्हें जांच एजेंसी से सहयोग करना चाहिए।" 

Advertisment
ED Raid CBI Raid Bhupesh Baghel CBI ED Chhattisgarh news
Advertisment
Advertisment