Advertisment

CM Dhami का निर्देश: विधायकों से संवाद कर अधिकारी करें जन समस्याओं का समाधान

सीएम धामी ने टिहरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभा क्षेत्रों की योजनाओं और घोषणाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को जन समस्याओं के समाधान में तत्परता बरतने और विधायकों के साथ निरंतर संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए।

author-image
Ranjana Sharma
एडिट
CM धामी का बड़ा दावा : उत्तराखंड में कम हुई बेरोजगारी | यंग भारत न्यूज

CM धामी का बड़ा दावा : उत्तराखंड में कम हुई बेरोजगारी | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google File Photo)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

देहरादून, वाईबीएन डेस्क: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय में टिहरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभा क्षेत्रों की योजनाओं और घोषणाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि विधायकगणों द्वारा उठाई गई जन समस्याओं को पूरी गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता आम जन की समस्याओं का त्वरित समाधान है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या देरी स्वीकार्य नहीं होगी।

कार्यों को समय से करने के दिए निर्देश 

सीएम ने कहा कि विधानसभा क्षेत्रों में चल रही विकास योजनाओं का अनुश्रवण नियमित रूप से किया जाए और इन्हें समयबद्धता के साथ पूर्ण किया जाए। बैठक के दौरान उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देशित किया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चल रही परियोजनाओं की समीक्षा मुख्य सचिव स्तर पर भी की जाए, वहीं विभागीय सचिव अपने-अपने विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर त्वरित निर्णय लें। उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा वार योजनाओं की समीक्षा वे स्वयं तीन माह में एक बार करेंगे। विधायकगणों द्वारा बैठक में जिन समस्याओं को उठाया गया है, उन पर की गई कार्यवाही की जानकारी एक सप्ताह के भीतर संबंधित विधायकों और मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए।

मानसून के बाद कार्यों में तेजी के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून के बाद निर्माण कार्यों को तेजी से शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि विधायकगण अपने क्षेत्र के लिए लघु, मध्य और दीर्घकालिक योजनाओं का प्रस्ताव भेजें। सभी निर्माणाधीन योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग हो और उन्हें तय समयसीमा में पूर्ण किया जाए। बैठक के दौरान विधायकगणों ने सड़कों के चौड़ीकरण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, जलभराव, सौंदर्यीकरण, सिंचाई, ड्रेनेज, सीवरेज, तटबंध और नालों के निर्माण जैसे मुद्दे प्रमुखता से उठाए। मुख्यमंत्री ने इन सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए।

समस्याओं पर हो तत्काल कार्रवाई 

बैठक में जानकारी दी गई कि टिहरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा की गई 469 घोषणाओं में से 305 घोषणाएं पूर्ण हो चुकी हैं, शेष पर कार्य प्रगति पर है। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सचिवों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि विधायकों द्वारा प्रस्तुत समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि घोषणाओं से जुड़े मामलों की स्थिति की जानकारी संबंधित विधायकगणों और घोषणा प्रकोष्ठ को दी जाए। साथ ही, दोनों मंडलायुक्तों को निर्देशित किया गया कि वे विधायकगणों, सचिवों और जिलाधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करें ताकि जनसमस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जा सके। बैठक में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक खजान दास आदि मौजूद रहे। CM Pushkar Singh Dhami

CM Pushkar Singh Dhami
Advertisment
Advertisment