/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/befunky-collage-5-2025-08-01-17-40-08.jpg)
महाराष्ट्र, वाईबीएन डेस्क: महाराष्ट्र के पुणे जिले की दौंड तहसील के गव्हाण इलाके में सांप्रदायिक तनाव उस वक्त भड़क उठा जब 25 जुलाई को एक व्हाट्सएप ग्रुप पर आपत्तिजनक संदेश साझा किया गया। इस पोस्ट के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और देखते ही देखते मामला हिंसक रूप ले गया। एक समुदाय के लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके दौरान कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई और दूसरे समुदाय के प्रतिष्ठानों पर पथराव हुआ। 26 जुलाई को छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाए जाने की घटना ने इलाके में और अधिक तनाव पैदा कर दिया।
उपद्रवियों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे
पुणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह गिल ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए स्वयं मौके का दौरा किया। उन्होंने बताया कि उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक की पहचान यवत के सहकार नगर निवासी सैयद के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि उसकी गिरफ्तारी के बावजूद माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
शिवाजी महाराज की प्रतिमा से छेड़छाड़ की गई
स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर भी रोष है कि शिवाजी महाराज की प्रतिमा से छेड़छाड़ की गई। इससे नाराज भीड़ ने मुस्लिम बहुल बस्ती की ओर रुख किया, जहां कुछ घरों और एक मस्जिद को नुकसान पहुंचाने की खबर है। एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले भी कर दिया गया। एसपी संदीप सिंह गिल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और अफवाहें न फैलाने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। whatsapp