Advertisment

कांग्रेस विधायक का बयान वायरल: “RSS से भी जुड़ा हूं”, मचा सियासी बवाल, देखें Video

मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक भैरो सिंह परिहार का वीडियो वायरल, जिसमें वह खुद को RSS से जुड़ा बताते नजर आ रहे हैं। इस बयान ने कांग्रेस और आरएसएस की वैचारिक लड़ाई के बीच नई बहस छेड़ दी है।

author-image
Dhiraj Dhillon
Congress MLA Bhairon Singh Parihar

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भोपाल, वाईबीएन डेस्क। मध्य प्रदेश की राजनीति में एक नया मोड़ तब आ गया जब कांग्रेस विधायक भैरो सिंह परिहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो में विधायक खुलकर कह रहे हैं कि वह कांग्रेस विधायक जरूर हैं, लेकिन उनका जुड़ाव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से भी रहा है। यह वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस और आरएसएस की विचारधारा को लेकर नई बहस छिड़ गई है। खास बात यह है कि यह बयान ऐसे समय आया है जब राहुल गांधी लगातार आरएसएस पर तेज हमले कर रहे हैं।

क्या कहा विधायक ने वायरल वीडियो में?

वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के आगर-मालवा जिले का बताया जा रहा है, जहां कांग्रेस विधायक भैरो सिंह किसी संगठन के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे।मंच से बोलते हुए उन्होंने कहा- “मैं कांग्रेस का विधायक हूं, लेकिन RSS से भी जुड़ा हूं। संघ के कई पदाधिकारी मेरे अच्छे मित्र हैं और मैंने उनके साथ काम भी किया है।” विधायक ने आगे बताया कि उन्होंने दो साल पहले भी संघ के माध्यम से एक विवाद को शांत करने में मुख्य भूमिका निभाई थी, जब गरोठ से विधायक को पुलिस ने हिरासत में लिया था।

RSS पदाधिकारियों से की शिकायत भी

भैरो सिंह परिहार ने कार्यक्रम के दौरान यह भी कहा कि यदि वे अब संघ कार्यालय चले जाएं तो वहां उन्हें कोई पहचानने को तैयार नहीं होगा। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर राजनीतिक बहस तेज हो गई है।कुछ लोग इसे कांग्रेस की आंतरिक विचारधारा में दरार मान रहे हैं, तो कुछ इसे भाईचारे और संपर्क की राजनीति कह रहे हैं।हालांकि, कांग्रेस या विधायक की ओर से इस वीडियो पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया अब तक नहीं आई है।

पृष्ठभूमि में राहुल गांधी का विरोध?

Advertisment

यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार आरएसएस को लोकतंत्र विरोधी संस्था करार देते आए हैं। ऐसे में एक कांग्रेस विधायक का संघ से जुड़ाव स्वीकारना, पार्टी के लिए नई असहज स्थिति पैदा कर सकता है।

Advertisment
Advertisment