Advertisment

Controversial statement: ‘हिंदू शराब पीता है’ बयान पर ‘आप’ विधायक मेहराज मलिक ने दी सफाई, कहा-अपने बयान पर मैं शर्मिंदा हूं

जम्मू-कश्मीर से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मेहराज मलिक ने ‘हिंदू तो त्योहार और शादी में शराब पीता है’ वाले अपने बयान पर अब सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मेरे बयान से अगर किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं शर्मिंदा हूं। 

author-image
YBN News
MehrajMalik

MehrajMalik Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जम्मू,आईएएनएस। जम्मू-कश्मीर से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मेहराज मलिक ने ‘हिंदू तो त्योहार और शादी में शराब पीता है’ वाले अपने बयान पर अब सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मेरे बयान से अगर किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं शर्मिंदा हूं। 

यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें:Entertainment: फिल्म अभिनेता  Ishaan Khattar ने मुंबई में की रिक्शे की सवारी 

मंदिरों के शहर में शराब की बिक्री

आम आदमी पार्टी विधायक मेहराज मलिक ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि शराब तो सभी पीते हैं। कुछ लोग पर्दा करके पीते हैं तो कुछ लोग सरेआम शराब का सेवन करते हैं। मेरे मुंह से ये बात निकल गई और ऐसा नहीं है कि पीने वाले लोग सारे हैं। हालांकि, जिसने इसको आम किया है, वो फिरका एक ही है। भाजपा के जितने भी विधायक हैं, वो सभी हिंदू समाज से आते हैं। अगर मंदिरों के शहर में शराब की बिक्री हो रही है तो बेचने वाला भी एक ही है।

यह भी पढ़ें: Temple of Lord Badri Vishal: प्रकृति ने किया बाबा बद्री नाथ का शृंगार, बर्फ की सफेद चादर से ढका धाम

Advertisment

खुलेआम शराब बांटी जाती है तो ये गलत है

उन्होंने आगे कहा, "आप खुद ही बता दीजिए कि जम्मू-कश्मीर में मुस्लिम समाज की दुकान कहां हैं? हालांकि, अगर किसी को मेरे बयान से ठेस पहुंची है तो मैं शर्मिंदा हूं। मेरा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं है बल्कि युवाओं और नस्लों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। मैंने जो देखा है, वही बात कही है। शादियों में शराब पीना आम बात है और मैं इसे एक त्योहार की तरह देखता हूं। अगर वहां खुलेआम शराब बांटी जाती है तो ये गलत है।"

इससे पहले जम्मू की एक अदालत ने डोडा सीट से विधायक मेहराज मलिक के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है। मलिक आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्य हैं, वह कई विवादों में घिरे हुए हैं। कोर्ट द्वारा गैर-जमानती वारंट जारी करने के फैसले के बाद उन्होंने बात करते हुए कहा कि वह कानून का सामना करेंगे।

यह भी पढ़ें: Foodie फिल्म अभिनेत्री राशि खन्ना ने लजीज व्यंजनों के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर की साझा 

Advertisment

इंसाफ अगर हो गया तो कानून भी सीखेंगे

उन्होंने कहा कि मुझे इस वक्त नहीं पता कि क्या मामला है, मैं पता करूंगा। कुछ लोग हैं जिन्होंने मुझे राजनीति सिखाई, आपके पास जीता-जागता सबूत है। मैंने हमेशा ईमानदारी की सियासत की है। हालांकि, कुछ लोगों ने मुझे राजनीति में घसीटने की कोशिश की और मुझे बेईमानी की राजनीति सिखाई। मुझे तैरना नहीं आता था, तब धक्का देकर मुझे दरिया में गिरा दिया गया, अब मुझे तैरना आ गया है।

यह भी पढ़ें: Empowering women: एक्ट्रेस कृतिका कामरा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए करेगी एक खास पहल

इसके बाद अब कोई कानून का इस्तेमाल करके मुझे कटघरे में खड़ा करना चाहते हैं, वहां पर जलील करना चाहते हैं, मुझे बेड़ियां लगवाना चाहते हैं। लेकिन, उन लोगों को पता है कि कानून में इंसाफ है और इंसाफ अगर हो गया तो कानून भी सीखेंगे। आज हमारा नंबर है तो अगला नंबर उनका भी होगा।

Advertisment
Advertisment
Advertisment