Advertisment

Empowering women: एक्ट्रेस कृतिका कामरा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए करेगी एक खास पहल

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृतिका कामरा जल्द ही अपने गृहनगर मध्य प्रदेश जाने वाली हैं, जहां वे उन महिला कारीगरों के साथ समय बिताएंगी, जो महिलाओं को सशक्त बनाने वाली उनकी एक खास पहल का अहम हिस्सा हैं। 

author-image
YBN News
kratikakamra

kratikakamra Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृतिका कामरा जल्द ही अपने गृहनगर मध्य प्रदेश जाने वाली हैं, जहां वे उन महिला कारीगरों के साथ समय बिताएंगी, जो महिलाओं को सशक्त बनाने वाली उनकी एक खास पहल का अहम हिस्सा हैं। 

यह भी पढ़ें: International Sparrow Day: वाराणसी से छोटी चिड़िया के संरक्षण की अनूठी पहल, घर पर बनाई ईको-फ्रेंडली 'गौरैया कॉलोनी' 

महिलाओं को सशक्त बनाने में मदद 

उन्होंने यह पहल साल 2024 में शुरू की थी, जो महिलाओं को सशक्त बनाने में मदद करती है। उनका कहना है कि वे हमेशा से अपने माध्यम का इस्तेमाल अगली पीढ़ी की महिलाओं को ऊपर उठाने के लिए करना चाहती थीं।

कृतिका ने कहा, "मेरी मां मध्य प्रदेश से हैं, इसलिए मेरे लिए इस जगह से गहरा और व्यक्तिगत जुड़ाव है। बचपन में उन्होंने मुझे चंदेरी और उसके खूबसूरत लोगों और कपड़ों की कारीगरी से परिचित कराया।"

Advertisment

Health Tips: जिम जाने से पहले या बाद...कब खाएं केला और दूध? जान लीजिए इसके फायदे और नुकसान

महिलाओं को रोजगार दें

उन्होंने कहा, "जब हमने शुरुआत की थी, तो हमारा बड़ा लक्ष्य और कोशिश थी कि राज्य की महिलाओं, खासकर इस क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार दें, उन्हें सशक्त बनाएं और उनके काम को सामने लाएं। हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि रोजगार बढ़ाएं, इन महिलाओं को अपनी पहचान दें और उन्हें उचित कीमतों का अधिकार दिलाएं, ताकि उनकी जिंदगी बेहतर हो सके।"

उन्होंने आगे कहा, "एक एक्ट्रेस के रूप में मेरा हमेशा से मानना रहा है कि हमें अपनी आवाज का इस्तेमाल महिलाओं की अगली पीढ़ी को ऊपर उठाने के लिए करना चाहिए। हम आगे बढ़ने के साथ-साथ अधिक से अधिक महिलाओं के साथ काम करना जारी रखेंगे और उन्हें सशक्त बनाने में मदद करेंगे।"

Advertisment

pregnancy Study: गर्भ के दौरान मां को होने वाला संक्रमण शिशु के मस्तिष्क विकास को करता है बाधित

पारंपरिक परिधानों के लिए मिलती है प्रेरणा 

बता दें कि कृतिका उन प्रतिभाशाली कारीगरों के साथ समय बिताने की योजना बना रही हैं, जो उनका समर्थन कर रहे हैं। कृतिका अवसर प्रदान करने और जमीनी स्तर की प्रतिभाओं के योगदान को पहचानने के महत्व को समझती हैं, खासकर मध्य प्रदेश के चंदेरी में गहरी सांस्कृतिक जड़ें रखने वाले हथकरघा और कपड़ा उद्योगों में।

कृतिका ने कहा, "मध्य प्रदेश मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखता है। यह न केवल मेरा गृहनगर है, बल्कि यह वह स्थान भी है, जहां से मैं अपने पारंपरिक परिधानों के लिए प्रेरणा लेती हूं।" उन्होंने कहा कि वह हमेशा किसी न किसी तरह से अपने राज्य के लोगों का समर्थन करना चाहती हैं।

Advertisment

Social Media की वजह से पड़ रहा मानसिक स्वास्थ्य पर असर, तो Apps डिलीट करने के बजाय करें इन बातों को फॉलो

Advertisment
Advertisment