Advertisment

Khandwa में शाकाहारी सब्जी में मटन का टुकड़ा मिलने पर विवाद, ढाबा सील

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक ढाबे पर शाकाहारी सब्जी में मटन का टुकड़ा मिलने पर विवाद खड़ा हो गया। यह घटना तब हुई जब गुरुपूर्णिमा पर पदयात्रा कर रहे श्रद्धालुओं ने ‘राजबीर ढाबा’ पर शाकाहारी भोजन मंगवाया, जिसमें उन्हें मटन का टुकड़ा मिला।

author-image
Ranjana Sharma
Bridal Full Hand Design (14)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
खंडवा, वाईबीएन डेस्‍क: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में इंदौर-इच्छापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक ढाबे में शाकाहारी खाने में मटन का टुकड़ा मिलने से विवाद खड़ा हो गया। यह मामला तब तूल पकड़ गया जब कुछ हिंदू संगठनों ने इसे 'फूड जिहाद' करार दिया और प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बनाया। इसके चलते प्रशासन ने ढाबे को सील कर दिया।
Advertisment

सेब भाजी में निकला मटन का टुकड़ा 

घटना रविवार की है। गुरुपूर्णिमा के अवसर पर पदयात्रा कर रहे श्रद्धालुओं का एक जत्था बोरगांव बुजुर्ग से खंडवा की ओर बढ़ रहा था। यात्रा के दौरान श्रद्धालु दुल्हार फाटे के पास ‘राजबीर ढाबा’ पर रुके, जहां वेज और नॉनवेज दोनों तरह का खाना परोसा जाता है। श्रद्धालुओं ने सेव-टमाटर की शाकाहारी सब्जी मंगाई, लेकिन खाने के दौरान उन्हें सब्जी में मटन का टुकड़ा मिला। इस पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई।

ढाबे का नाम हिंदू और संचालक मुस्लिम

Advertisment
ढाबा संचालक ने गलती मानते हुए माफी मांगी, लेकिन बात यहीं नहीं रुकी। घटना की जानकारी जब हिंदू संगठनों तक पहुंची, तो उन्होंने मामले को धार्मिक रंग दे दिया। जांच में पता चला कि ढाबा एक मुस्लिम व्यक्ति जावेद द्वारा संचालित किया जा रहा था जबकि इसका लाइसेंस उसके बेटे शोएब के नाम पर है। ढाबे का नाम हालांकि ‘राजबीर ढाबा’ है, जो किसी हिंदू नाम जैसा प्रतीत होता है। इस खुलासे के बाद संगठनों ने इसे 'फूड जिहाद' का मामला बताया और प्रशासन पर सीधी कार्रवाई का दबाव बनाया। बढ़ते विवाद को देखते हुए प्रशासन ने ढाबे को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया।

दादाजी धूनीवाले की समाधि पर लगता है गुरुपूर्णिमा का मेला

गौरतलब है कि खंडवा में दादाजी धूनीवाले की समाधि पर हर साल गुरुपूर्णिमा से पहले श्रद्धालु पदयात्रा कर दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे धार्मिक अवसर पर शाकाहारी श्रद्धालुओं के साथ हुई इस घटना ने स्थानीय धार्मिक भावनाओं को आहत किया, जिसे कई संगठनों ने मुद्दा बना लिया। प्रशासन फिलहाल मामले की जांच कर रहा है कि क्या यह महज लापरवाही थी या इसके पीछे कोई सुनियोजित मंशा।
Advertisment
Advertisment