/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/19/iGBkIocpR9nqJEwhhCeT.jpg)
00:00/ 00:00
नैनीताल, वाईबीएन डेस्क: कैंची धाम मेले में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुएसीएम पुष्कर सिंह धामी ने बेहतर प्रबंधन के लिए तात्कालिक, मध्यकालिक और दीर्घकालिक योजनाएं बनाने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में इस धार्मिक स्थल की भीड़ और श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर चर्चा की गई।
मजबूत प्रबंधन प्रणाली विकसित करनी होगी
सीएम ने कहा कि तात्कालिक उपायों से मेले के वर्तमान संचालन को बेहतर किया जाना चाहिए, जबकि मध्यकालिक और दीर्घकालिक योजनाओं के जरिए स्थायी और मजबूत प्रबंधन प्रणाली विकसित करनी होगी। उन्होंने सेनेटोरियम से भवाली पेट्रोल पंप तक लगभग 3 किलोमीटर लंबी कटिंग कार्य को युद्धस्तर पर पूरा करने के भी आदेश दिए ताकि यातायात व्यवस्था और प्रभावी हो सके। जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने जानकारी दी कि कैंची धाम मेले में श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले वर्षों में औसतन 8 लाख श्रद्धालु आते थे, जबकि पिछले वर्ष लगभग 24 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या 2.5 लाख से 3 लाख तक और बढ़ने की संभावना है।
भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष प्लान तैयार किया
वंदना सिंह ने बताया कि कैंची धाम की धारण क्षमता कम है, लेकिन मेले के दौरान क्षमता से कई गुना अधिक श्रद्धालु आते हैं। इसलिए ट्रैफिक प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने भविष्य में श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण व्यवस्था लागू करने और अधिकतम संख्या निर्धारित करने का सुझाव भी दिया, जिससे यात्रा सुरक्षित और सुव्यवस्थित हो सके। बैठक में प्रमुख सचिव आर. के सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगौली, विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमान, आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल और एसएसपी नैनीताल पी. एस. मीना समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami | nainital not present in content
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)