/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/15/cm-dhami-air-india-express-2025-09-15-18-53-56.jpg)
सीएम धामी ने एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान सेवा का शुभारंभ किया। Photograph: (सूचना विभाग, उत्तराखंड)
देहरादून, वाईबीएन न्यूज। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की देहरादून-बेंगलुरु सीधी दैनिक हवाई सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने इसे उत्तराखंड में पर्यटन, व्यापार और निवेश को नई गति देने वाला ऐतिहासिक कदम बताया। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पहली बार उत्तराखंड से अपना परिचालन शुरू करते हुए देहरादून से बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ान उपलब्ध कराई है।
18 शहरों को मिलेगी वन स्टापॅ कनेक्टिविटी
उड़ान सेवा शुरू होने से 18 अन्य प्रमुख शहरों के लिए वन-स्टॉप कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह सेवा राज्य के युवाओं, आईटी प्रोफेशनल्स, छात्रों और पर्यटकों के लिए बड़ी राहत साबित होगी। बेंगलुरु जैसे तकनीकी और शैक्षिक केंद्र से सीधी कनेक्टिविटी मिलने से राज्य में नए अवसर पैदा होंगे। सीएम धामी ने बताया कि राज्य सरकार हवाई संपर्क को मजबूत करने के लिए पिथौरागढ़, गौचर, चिन्यालीसौड़ और नैनीसैनी एयरपोर्ट को सक्रिय करने के साथ ही पंतनगर एयरपोर्ट का विस्तार कर रही है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस का 58वां स्टेशन बना देहरादून
इस अवसर पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने कहा कि देहरादून उनका 58वां स्टेशन है और कंपनी नेटवर्क विस्तार की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि यात्री बेंगलुरु के माध्यम से चेन्नई, गोवा, कोच्चि, पुणे, विशाखापत्तनम समेत 18 गंतव्यों तक आसानी से पहुंच सकेंगे। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि पहली उड़ान में नया बोइंग 737-8 विमान तैनात किया गया, जिसकी टेल आर्ट पर उत्तराखंड की पारंपरिक ऐप्पण कला को दर्शाया गया है।फ्लैग ऑफ समारोह में सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक बृज भूषण गैरोला, एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
cm dhami | latest uttarakhand news | flight