/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/dFOTyi9aANfvmgqopek4.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होना बाकी है। वैसे रामलीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस समारोह में दिग्गजों के साथ झुग्गी-झोपड़ी वाले लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। देर शाम तक सीएम के नाम लेकर चल रहा सस्पेंस भी खत्म हो जाएगा। भाजपा हाईकमान ने हालांकि इस नाम पर मुहर लगा दी है, बस घोषणा होना बाकी है।
कल 12 बजे से शपथ ग्रहण समारोह
दिल्ली विधानसभा चुनाव के 12 दिनों बाद कल यानी 20 फरवरी को दोपहर 12 बजे दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। दिल्ली के नए सीएम के साथ ही मंत्री परिषद इस दौरान पद की शपथ लेंगे। इस समारोह को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं । लोगों को निमंत्रण भी भेजे जा रहे हैं ।
#DelhiAssemblyElection2025 नतीजों के 12 दिनों बाद कल, 20 फरवरी को दोपहर 12 बजे दिल्ली के रामलिला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। दिल्ली के नए CM के साथ ही मंत्री परिषद इस दौरान पद की शपथ लेंगे।#Delhi#DelhiCM#BJPpic.twitter.com/bG96luumW0
— Young Bharat News (@YoungBharat24) February 19, 2025
केजरीवाल - आतिशी को भी निमंत्रण
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की ओर से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और आतिशी को भी इस शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण भेजा गया है । इसके अलावा कई फिल्मी सितारे , झुग्गी बस्तियों के अध्यक्ष , ऑटो - टैक्सी वालों के साथ किसान नेताओं को भी शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण भेजा गया है ।