/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/29/lZFMgjSW9LfljzpswQ66.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। दिल्ली के दक्षिणी जिले से पुलिस ने 40 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा है। बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में हिरासत में लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इनके पास मौजूद सभी दस्तावेज फर्जी हैं। पुलिस अब बांग्लादेशियों के फर्जी दस्तावेजों को तैयार करने वाले पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।
किसने कराया बॉर्डर पार?
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इन बांग्लादेशी नागरिकों के पास जो दस्तावेज मिले हैं, वे अधिकतर पश्चिम बंगाल के जिलों से बने हुए हैं। अनुमान है कि सीमा पार कराने के बाद दलाल न केवल इन्हें भारत में घुसाते हैं, बल्कि फर्जी दस्तावेज भी बनवाकर देते हैं। इसके अलावा, पुलिस ने इनके मोबाइल फोन भी जब्त कर जांच शुरू की है। एक अधिकारी ने बताया कि फोन में बांग्लादेश स्थित रिश्तेदारों के नंबर मौजूद हैं। पूछताछ के दौरान जब इनसे सख्ती से बात की जाती है, तो वे अपने संबंधियों से नागरिकता से जुड़े दस्तावेज मंगवाते हैं, जिससे इनकी पहचान पक्की की जा सके।
सीमा पार करके अन्य राज्यों में घुसते हैं
पुलिस के अनुसार, ये लोग पश्चिम बंगाल के रास्ते सीमा पार कर भारत में प्रवेश करते हैं और फिर ट्रेन से दिल्ली तथा अन्य राज्यों की ओर बढ़ जाते हैं। यहां पहुंचने पर 'रिसीवर' नामक नेटवर्क इन्हें रोज़गार दिलवाता है- जैसे दिहाड़ी मज़दूरी, कूड़ा बीनना, ठेला चलाना या ढाबों में काम करना। हाल ही में पकड़े गए एक गिरोह में कई ऐसे लोग थे जिन्हें इसी तरह काम पर लगाया गया था।
अवैध बांग्लादेशी पकड़े जा रहे
गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार राजधानी में रह रहे अवैध विदेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें वापस भेजने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत दक्षिणी जिला पुलिस ने सत्यापन प्रक्रिया के दौरान इन घुसपैठियों को पकड़ा। अब पुलिस इनके भारत में प्रवेश, ठहराव और काम दिलाने वाले दलालों के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।
Bangladeshi immigrants | illegal Bangladeshis Delhi | delhi police