नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी ने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है। आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को PAC की बैठक आयोजित की, जिसके बाद कई राज्यों में नए प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। मनीष सिसोदिया को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है और पंजाब का प्रभारी बनाया गया है। सौरभ भारद्वाज को दिल्ली आप का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है और मेहराज मलिक को जम्मू कश्मीर का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।
AAP के नए प्रभारी और सहप्रभारियों के नाम
आम आदमी पार्टी ने गुजरात, गोवा, पंजाब और छत्तीसगढ़ में नए प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए हैं। पंजाब का प्रभारी मनीष सिसोदिया को बनाया गया है और सह प्रभारी सत्येंद्र जैन को बनाया गया है। गुजरात का प्रभारी गोपाल राय को बनाया गया है और सह प्रभारी दुर्गेश पाठक को बनाया गया है। आम आदमी पार्टी ने संदीप पाठक को छत्तीसगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया है। गोवा का प्रभारी पंकज गुप्ता को बनाया गया है, वहीं अंकुश नारंग, आभास चंदेला और दीपक सिंगला और सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।
सौरभ भारद्वाज को बड़ी जिम्मेदारी
आम आदमी पार्टी ने सौरभ भारद्वाज को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें दिल्ली की कमान सौंपी है। सौरभ भारद्वाज को दिल्ली आप का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। सौरभ भारद्वाज दिल्ली के ग्रेटर कैलाश विधानसभा से विधायक रहे हैं। वे 2013 से 2025 तक विधायक रहे हैं। 2025 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर उनके ऊपर भरोसा जताया है और प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी है।
मंथन के बाद लिया बड़ा फैसला
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद पार्टी दिल्ली की सत्ता से बाहर हो गई थी। आम आदमी पार्टी दिल्ली में हार के बाद लगातार मंथन में जुटी हुी है। चुनावी नतीजों के सामने आने के बाद से ही संगठन में बदलाव की सुगबुगाहट होने लगी थी। इसे लेकर कई बैठकें भी की गईं थीं। अब आम आदमी पार्टी एक बार फिर मजबूती से देश की सियासी जमीन में जगह बनाने की कोशिश कर रही है।