Advertisment

BJP अध्‍यक्ष Virendra Sachdeva का केजरीवाल पर तीखा हमला, कहा- घोटालों के लिए नोबल पुरस्कार नही जेल मिलती है

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष Virendra Sachdeva ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि केजरीवाल को घोटालों के लिए नोबल पुरस्कार नहीं, जेल मिलनी चाहिए।

author-image
Suraj Kumar
virendra sachdeva
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्‍क।दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की अरविंद केजरीवाल द्वारा खुद के लिए नोबल पुरस्कार की मांग करना हास्यास्पद है एक भद्दा मजाक है। जैसा की हम जानते हैं की केजरीवाल युवा काल से ही विदेशी फंडों से देश में आराजकता फैलाते आये हैं -- उनको मैगेसय अवार्ड मिलना, उनके अमरीका की फोर्ड फाउंडेशन से रिश्ते सब संदेहास्पद रहे हैं।

Advertisment

अपराधों के लिए पुरुस्‍कार नहीं, जेल मिलती है- सचदेवा 

श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की दिल्ली वाले केजरीवाल की नोबल पुरस्कार की चाहना को सुन कर स्तब्ध हैं, केजरीवाल जान लें की उन्हे नोबल पुरस्कार अवश्य मिलता यदि अकर्मण्यता, आराजकता एवं भ्रष्टाचार के लिए पुरस्कार देने की श्रेणी होतीं। केजरीवाल ध्यान रखें की दिल्ली वाले उनके महिला विरोधी कृत्यों जैसे असहाय महिला पेंशन घोटाला, महिला सुरक्षा से जुड़ पैनिक बटन घोटाला, महिला सहयोगियों से मारपीट के कृत्य, दिल्ली में जलबोर्ड घोटाला, निजी कम्पनियों से मिलकर किये घोटाले, परिवहन घोटाले, लोकनिर्माण विभाग में साढू के साथ किए घोटाले, स्कूल रूम घोटाले, कोविड़काल घोटाले, जासूसी घोटाले शराब पॉलिसी घोटाले के आलावा शीशमहल निर्माण घोटाले को भूले नही है पर हमे केजरीवाल के लिए खेद है की इन घोटालों के लिए नोबल पुरस्कार नही जेल मिलती है।

वैसे दिल्ली वाले उनकी गणतंत्र दिवस 2014 एवं स्वाधीनता दिवस 2024 से पूर्व एवं उपराज्यपाल निवास मे घुस कर की आराजकता भी याद है पर इनके लिए भी नोबल पुरस्कार नही मिलता, इन सबकी सजा दिल्ली वाले फरवरी 2025 में दे चुके।

Advertisment
Advertisment