Advertisment

सीएम  पर हमला: पहले लगा जैसे कोई बंदर घुस आया...फिर धक्का-मुक्की और शोर-शराबा, जानिए पूरा वाकया

अब हमला करने वाले आरोपी की परतें खुलने लगी हैं। गुजरात का रहने वाला यह आरोपी राजेश पहले से ही शराब तस्करी और मारपीट जैसे पांच मामलों में नामजद है। ऑटो चलाने वाला राजेश शादीशुदा है और पहली बार दिल्ली आया था। 

author-image
Mukesh Pandit
Delhi Cm Rekha Gupta And Attecer
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली की वर्तमान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को कार्यभार संभाले बुधवार को ठीक छह महीने पूरे हुए थे। भाजपा की दिल्ली में 27 साल के लंबे इंतजार के बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी हुई है। ऐसे में मुख्यमंत्री स्वयं को जनप्रिय बनाने की कोशिश में आम लोगों से सीधे संपर्क में रहती है। इसी के अंतर्गत सुबह वो जब जनसुनवाई कर रही थीं, उसी वक्त गुजरात के एक युवक ने उन पर हमला कर दिया। अब हमला करने वाले आरोपी की परतें खुलने लगी हैं। गुजरात का रहने वाला यह आरोपी राजेश पहले से ही शराब तस्करी और मारपीट जैसे पांच मामलों में नामजद है। ऑटो चलाने वाला राजेश शादीशुदा है और पहली बार दिल्ली आया था। 

Attaker Arive in delhi

कैसे दिया अंजाम, जानिए आंखों देखी

मुख्यमंत्री आवास पर जन सुनवाई शुरू हुए बमुश्किल 30 से 40 मिनट ही हुए होंगे, तभी नेहा भारद्वाज ने शोर सुना, पहले लगा कि कोई बंदर आ गया, लेकिन देखा कि एक शख्स मुख्यमंत्री को धक्का दे रहा है और पुलिस उसे पकड़ रही है। नेहा ने भी तुरंत हमलावर को पीछे से पकड़ा, लेकिन तभी हमलावर ने एक हाथ से नेहा के बाल पकड़ लिए। ये सब वाकया 2 मिनट के भीतर हो गया। इस पूरे धक्कामुक्की में नेहा के हाथ में भी चोट लगी।

खुली होती है जनसुनवाई

दरअसल, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के आवास पर बुधवार सुबह आठ बजे से होने वाली जन सुनवाई में कोई भी शिकायत लेकर आ सकता है पहले उसकी जमा तलाशी होती है, फिर उसका नाम और पता लिखकर उसे एक हाल में बैठाया जाता है। चार-चार कुर्सियों की तीन क़तार लगी होती है, ताकि एक बार में चार लोग अपनी शिकायत मुख्यमंत्री को दे सकें। नेहा उसी जनसुनवाई में शिकायत देने वाले लोगों की क़तार लगवाती है। मीडिया रिपोटर्स के अनुसार, नेहा ने बताया कि ये शख्स पहले तीसरी क़तार में बैठा था, फिर तीन दूसरे लोगों के साथ इस पहली कतार में बैठा। उसने पानी पिया, फिर अपना बैग रखा। जैसे ही मुख्यमंत्री इससे मिलने पहुंचीं, इसने तीन लोगों को पीछे करके मुख्यमंत्री पर अचानक हमला कर दिया। 

आरोपी को काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी

Advertisment

एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि उसे छुड़ाने में ख़ासी मशक़्क़त करनी पड़ी, जबकि पुलिस और नेहा भारद्वाज जैसे आधा दर्जन लोग उसे छुड़ा रहे थे। इस पूरे वाक़ये में नेहा के हाथ में भी चोट लगी है। नेहा भारद्वाज भाजपा की कार्यकर्ता हैं और रेखा गुप्ता के साथ लंबे समय से जुड़ी हैं। यही वजह है कि वो रेखा गुप्ता के हर कार्यक्रम में बढ़चढ़कर हिस्सा लेती रही हैं। कई कार्यकर्ता चिंतित हैं, उनको लगता है कि इस तरह का हमला एक महिला मुख्यमंत्री के आत्मविश्वास को तोड़ने के लिए हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा, हौंसला कम नहीं होंगे

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शाम को इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि इस तरह के हमले से उनके हौंसले में कोई कमी नहीं आएगी। वह लोगोंकी सेवा पहले की तरह और दोगुने उत्साह के साथ करती रहेंगी।वह न कभी डरी हैं और इस तरह के कायराना हमले से डरेंगी।

सीएम कार्यालय ने कहा- हमला सुनियोजित 

इधर, मुख्यमंत्री कार्यालय का कहना है कि ये हमला सुनियोजित था. बाक़ायदा दो दिन रेकी की गई, जिसमें एक दिन सिविल लाइंस के आधिकारिक आवास पर भी रेकी की गई, तब ये हमला किया गया है. विधायक हरीश खुराना ने कहा कि अगर डॉग का ही मामला था, तो इससे गुजरात का क्या संबंध था. राजकोट से आकर रेकी की गई और फिर ये हमला हुआ. पुलिस जांच में सारी बातें सामने आएंगी.

गुजरात का आपराधिक बैकग्राउंड

Advertisment

41 वर्षीय राजेशभाई खिमजीभाई सकारिया राजकोट का निवासी है। पेशे से ऑटो चालक, शादीशुदा और एक बच्चे का पिता है। मंगलवार को वह शालीमार बाग स्थित सीएम के पैतृक आवास जाकर जनसुनवाई की पर्ची ले आया था और रात गुजराती समाज भवन में रुका था।  cm rekha gupta | attack on CM Rekha Gupta | CM Rekha Gupta | cm rekha gupta delhi | CM Rekha Gupta News | delhi cm rekha gupta 

delhi cm rekha gupta CM Rekha Gupta CM Rekha Gupta News cm rekha gupta delhi cm rekha gupta attack on CM Rekha Gupta
Advertisment
Advertisment