नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली में झुग्गी का मुद्दा हमेशा सियासत के केंद्र में रहा है। विपक्ष कई बार आरोप लगा चुका है कि भाजपा सरकार झुग्गियों को तोड़ने की प्लानिंग कर रही है। अब व्हाट्स एप ग्रुप्स पर वायरल एक पीडीएफ ने इस मामले को फिर से गरमा दिया है। पीडीएफ में दिल्ली के कई इलाकों के नाम हैं। दावा किया गया है कि लिस्ट में जिन इलाकों के नाम हैं वहां झुग्गियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अब खुद सीएम रेखा गुप्ता ने इस मामले पर सफाई दी है और वादा किया है कि एक भी झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी।
सीएम रेखा गुप्ता ने किया पक्का मकान देने का वादा
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "आज भी मैं एक झुग्गी बस्ती में आई हूं जहां हम सीवर लाइन बिछा रहे हैं। मैं दिल्ली के सभी झुग्गीवासियों से कहना चाहती हूं कि जो लोग इस बात से हैरान हैं कि सरकार के 100 दिन भी पूरे नहीं हुए और इतना काम चल रहा है, वे साजिश के तहत व्हाट्सएप पर कुछ ध्वस्तीकरण की लिस्ट प्रसारित कर रहे हैं। एक भी झुग्गी नहीं टूटने वाली है, हमने यहां अलग-अलग कामों के लिए करोड़ों रुपए का बजट रखा है। हमारा वादा है कि झुग्गीवासियों को पक्का मकान मिलेगा और जब तक नहीं मिलेगा, वो अपनी झुग्गी में पूरी सुविधाओं के साथ रहेंगे, हम झुग्गीवासियों को सारी सुविधाएं दे रहे हैं।"
जलभराव पर क्या बोलीं सीएम?
सीएम रेखा गुप्ता ने जलभराव को लेकर कहा, "हमने 2 महीने पहले एक मीटिंग की थी और जलभराव को लेकर अलग-अलग बिंदुओं का दौरा किया था। जब पिछले महीने हर वाटरलॉगिंग पॉइंट के लिए एक जिम्मेदार अधिकारी नियुक्त किया गया था, उसके बाद इस बार जब मिंटो रोड पर जलभराव हुआ तो उस अधिकारी की जिम्मेदारी निश्चित थी और जिम्मेदारी को पूरा न करने के लिए उसे सस्पेंड कर दिया गया।"
delhi | cm rekha gupta