/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/eSraYOkx74rpaPIb51g7.jpg)
अलीपुर मुठभेड़ 3 मई 2025 की रात: भाऊ गैंग से मुठभेड़ में घायल कर शूटर दीपक धनखड़ पकड़ने वाली दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल टीम | यंग भारत
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और कुख्यात हिमांशु भाऊ गैंग के शूटर दीपक धनखड़ के बीच मंगलवार रात अलीपुर इलाके में जबरदस्त मुठभेड़ हुई। पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ रात लगभग 10 बजे शुरू हुई जब मुखबिर की सूचना के आधार पर टीम ने दीपक को पकड़ने की कोशिश की। शूटर ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी। इसी दौरान दीपक के पैर में गोली लगी और उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, रात में अचानक गोलियों की आवाजें सुनाई दीं जिससे पूरा इलाका दहशत में आ गया। एक प्रत्यक्षदर्शी दुकानदार ने बताया, “हमने देखा कि पुलिस ने एक लड़के को पकड़ा और तुरंत उसे एंबुलेंस में डाला।” पुलिस ने दीपक को कड़ी सुरक्षा में बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया।
मोटरसाइकिल, पिस्टल और कारतूस जब्त
- दीपक धनखड़ विदेश के बैठे हिमांशु भाऊ गैंग का सक्रिय शूटर है, जिस पर हत्या और हत्या के प्रयास जैसे कई मामले दर्ज हैं।
- उसके पास से गाजीपुर से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
- पुलिस ने मौके से एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस भी जब्त किए।
- पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दीपक कई मामलों में वांछित था और लंबे समय से पुलिस से बच रहा था।
- इस मुठभेड़ के बाद अलीपुर क्षेत्र में सुरक्षा और गश्त बढ़ा दी गई है।
"समय रहते बड़ी वारदात रोकी गई"
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया, “शूटर दीपक धनखड़ को लेकर हमें पुख्ता सूचना मिली थी। टीम ने योजना बनाकर उसे पकड़ने की कोशिश की और जवाबी कार्रवाई में उसे पकड़ लिया गया। ये एक बड़ी सफलता है क्योंकि दीपक राजधानी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला था।”
स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह भी कहा कि दीपक भाऊ गैंग के लिए सुपारी किलिंग और रंगदारी वसूली का काम करता रहा है। “उसकी गतिविधियां लगातार निगरानी में थीं और कई हफ्तों से ऑपरेशन चल रहा था,” उन्होंने जोड़ा।
An encounter broke out between a team of the Delhi Police Special Cell and shooter Deepak of the Bhau gang in the Alipur area on Tuesday night. During the encounter, shooter Deepak received a bullet injury in the leg, and he was caught. Police have recovered a stolen motorbike,… pic.twitter.com/H2mIaGYscr
— ANI (@ANI) June 4, 2025
गैंग नेटवर्क की तह तक जाएगी पुलिस
पुलिस ने दीपक के मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त कर लिया है और डेटा रिकवरी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कारतूस और गोली के खोखे बरामद किए हैं। अधिकारियों का मानना है कि दीपक के जरिए भाऊ गैंग के अन्य सक्रिय सदस्यों तक पहुंचने का रास्ता खुल सकता है।
दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील पंकज मिश्रा ने कहा, “अगर पुलिस चार्जशीट में डिजिटल साक्ष्य और मुठभेड़ की मेडिकल रिपोर्ट शामिल करती है तो अभियोजन की प्रक्रिया मज़बूत होगी।”
गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा तय
स्पेशल सेल ने इस मुठभेड़ के संबंध में FIR दर्ज कर ली है। पुलिस अब दीपक के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही, उसके अन्य साथियों की तलाश भी शुरू कर दी गई है।
इस घटना से अलीपुर और आसपास के क्षेत्रों में 200 से ज्यादा परिवारों में असुरक्षा की भावना फैल गई है। स्थानीय पार्षद अंजलि राणा ने प्रशासन से गश्त बढ़ाने और सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी लगाने की मांग की है।
क्या आप मानते हैं कि पुलिस को ऐसे ऑपरेशन और तेज़ी से करने चाहिए? कमेंट करके बताएं!
Delhi police action |