/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/delhi-poor-air-quality-2025-11-10-07-52-04.jpg)
दिल्ली में सोमवार की सुबह छाई धुंध। एक्स वीडियो ग्रैब
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली में सोमवार की सुबह धुंध और कोहरे के आगोश में घिरी। लगातार प्रयायों के बावजूद हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है। रविवार को वायु गुणवत्ता इस मौसम के सबसे खराब स्तर पर पहुंच गई और एक्यूआई 391 से अधिक रिकार्ड किया गया। वैसे बाद में इसमें थोड़ी गिरावट आई। वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ, जिसके बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने फिलहाल तीसरे चरण की कड़ी पाबंदियां लागू नहीं करने का फैसला किया है।
तापमान सामान्य से काफी नीचे 11.7 डिग्री सेल्सियस
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को धुंध की चादर छा गई और तापमान सामान्य से काफी नीचे 11.7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, रविवार अपराह्न चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 370 रहा, जिससे शहर ‘रेड जोन’ में आ गया। सुबह करीब आठ बजे एक्यूआई 391 दर्ज किया गया, जो इस मौसम का अब तक का उच्चतम स्तर है - दो घंटे बाद इसमें थोड़ी गिरावट आई।
नोएडा में सबसे अधिक 354 एक्यूआई दर्ज
सीपीसीबी के समीर ऐप के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के अधिकांश निगरानी स्टेशनों ने प्रदूषण के स्तर को ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया। पंजाबी बाग में सबसे अधिक 425, बवाना में 410, जहांगीपुरी में 401 और नेहरू नगर तथा वजीरपुर में एक्यूआई 400 दर्ज किया गया। आंकड़ों के अनुसार, एनसीआर क्षेत्र में नोएडा में सबसे अधिक 354 एक्यूआई दर्ज किया गया, जिसके बाद गाजियाबाद में 345 और ग्रेटर नोएडा में 340 एक्यूआई दर्ज किया गया। ये सभी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आते हैं।
VIDEO | Delhi: Morning visuals from India Gate and Lodhi Road show the city enveloped in haze as air quality remains 'very poor'. #DelhiAirQuality#Pollution#Haze
— Press Trust of India (@PTI_News) November 10, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/PLkl9OXUtj
समग्र ए़क्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में बना रहेगा
आईएमडी और आईआईटीएम के पूर्वानुमानों के अनुसार, आगामी दिनों में दिल्ली का समग्र ए़क्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में बना रहेगा। स्थिति को देखते हुए उप-समिति ने माना कि ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) के तीसरे चरण को लागू करने की फिलहाल आवश्यकता नहीं है। वर्तमान में लागू पहले चरण और दूसरे चरण के तहत चल रहे नियंत्रण उपाय दिल्ली-एनसीआर में जारी रहेंगे।
#WATCH दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में बनी हुई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2025
ड्रोन वीडियो बारापुला से है। pic.twitter.com/KrxpBHjkjB
आवश्यकता पड़ने पर स्थिति की दोबारा समीक्षा
सीएक्यूएम उप-समिति ने कहा कि वह वायु गुणवत्ता की स्थिति पर करीबी नजर बनाए रखेगी और आवश्यकता पड़ने पर स्थिति की दोबारा समीक्षा की जाएगी।आ पको बताते चलें, केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड द्वारा एक्यूआई के वर्गीकरण के अनुसार 0 से 50 को अच्छा, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 201 से 300 को खराब और 301 से 400 को बहुत खराब की श्रेणी में रखा गया है। इसके अलावा 401 से 500 को गंभीर और 450 से अधिक एक्यूआई होने पर गंभीर प्लस की श्रेणी में रखा गया है। delhi air pollution | delhi air pollution levels | Delhi air quality | new delhi air pollution | Delhi airport guidelines
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us