/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/22/delhi-pollution-2025-10-22-07-42-30.jpg)
Photograph: (X.com)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर गैस चैंबर बन गई। जहरीली हवा में लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शनिवार को दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई (AQI) का स्तर 400 के पार पहुंच गया, जो “गंभीर श्रेणी” में आता है। लगातार गिरती हवा की गुणवत्ता के चलते दिल्ली देश के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हो गई है।
दिल्ली में हवा खतरनाक: कई इलाकों में AQI 400 पार, शहर फिर रेड जोन में पहुंचा#DelhiAQI#delhipollutionhttps://t.co/CJuNiSVdw0
— Asianetnews Hindi (@AsianetNewsHN) November 8, 2025
जानें दिल्ली के किन इलाकों में हवा ज्यादा खराब
दिल्ली के अलीपुर, बवाना, जहांगीरपुरी, नेहरू नगर, विवेक विहार और वजीरपुर जैसे इलाकों में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब है। शनिवार शाम को पीएम10 का स्तर 321 और पीएम2.5 का स्तर 187 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया, जो मानकों से तीन गुना ज्यादा है। जानकारों के मुताबिक, पराली जलाना, गिरता तापमान और धीमी हवा की रफ्तार प्रदूषण बढ़ने के मुख्य कारण हैं।
STORY | Delhi enters 'red zone' as pollution levels cross 400 mark, AQI 'severe'
— Press Trust of India (@PTI_News) November 8, 2025
Delhiites are facing increasingly toxic air quality each day, with pollution levels crossing the 400 mark in several parts of the city on Saturday, making the national capital one of the most… pic.twitter.com/VS3LTsjpiZ
"कारपूल और पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करें"
CAQM ने आदेश जारी कर दिल्ली में बाहरी राज्यों के BS-III और उससे कम स्टैंडर्ड वाले मालवाहक वाहनों की एंट्री पर बैन लगा दिया है। वहीं, NDMC ने पार्किंग शुल्क दोगुना कर दिया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लोगों से कारपूल और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की अपील की है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों तक दिल्ली की हवा “बेहद खराब” श्रेणी में बनी रहेगी। delhi news | Delhi news today | Delhi Pollution Latest Update | delhi pollution news | delhi pollution today
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us