Advertisment

Delhi फिर गैस चैंबर बनी, कई इलाकों में AQI 400 पार, जानें सरकार ने क्या कदम उठाए?

दिल्ली में फिर जहरीली हवा, AQI 400 पार। सरकार ने BS-III वाहनों की एंट्री पर बैन और पार्किंग चार्ज दोगुना किया। जानिए किन इलाकों में सबसे ज्यादा प्रदूषण।

author-image
Dhiraj Dhillon
Delhi Pollution

Photograph: (X.com)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर गैस चैंबर बन गई। जहरीली हवा में लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शनिवार को दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई (AQI) का स्तर 400 के पार पहुंच गया, जो “गंभीर श्रेणी” में आता है। लगातार गिरती हवा की गुणवत्ता के चलते दिल्ली देश के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हो गई है।

जानें दिल्ली के किन इलाकों में हवा ज्यादा खराब

दिल्ली के अलीपुर, बवाना, जहांगीरपुरी, नेहरू नगर, विवेक विहार और वजीरपुर जैसे इलाकों में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब है। शनिवार शाम को पीएम10 का स्तर 321 और पीएम2.5 का स्तर 187 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया, जो मानकों से तीन गुना ज्यादा है। जानकारों के मुताबिक, पराली जलाना, गिरता तापमान और धीमी हवा की रफ्तार प्रदूषण बढ़ने के मुख्य कारण हैं।
Advertisment

"कारपूल और पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करें"

CAQM ने आदेश जारी कर दिल्ली में बाहरी राज्यों के BS-III और उससे कम स्टैंडर्ड वाले मालवाहक वाहनों की एंट्री पर बैन लगा दिया है। वहीं, NDMC ने पार्किंग शुल्क दोगुना कर दिया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लोगों से कारपूल और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की अपील की है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों तक दिल्ली की हवा “बेहद खराब” श्रेणी में बनी रहेगी। delhi news | Delhi news today | Delhi Pollution Latest Update | delhi pollution news | delhi pollution today
Delhi news today delhi pollution today delhi pollution news Delhi Pollution Latest Update delhi news
Advertisment
Advertisment