Advertisment

AQI Update: दिल्ली में और जहरीली हुई हवा, कई केंद्रों पर AQI 400 के पार, सांस लेना भी दूभर

देश की राजधानी दिल्ली की आबोहवा दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे के अंदर दिल्ली में प्रदूषण का लेवल तेजी से बढ़ा है, जिससे रविवार को शहर की हवा और खराब हो गई। 

author-image
Mukesh Pandit
Delhi Pollution, AQI

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क :  देश की राजधानी दिल्ली की आबोहवा दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे के अंदर दिल्ली में प्रदूषण का लेवल तेजी से बढ़ा है, जिससे रविवार को शहर की हवा और खराब हो गई। हालात इस कदर खराब हो रहे हैं कि सांस लेना भी दूभर हो रहा है। दिल्ली सरकार के तमाम दावों और उपायों के बावजूद हवा की गुणवत्ता में रत्तीभर भी सुधार नहीं हो रही है।  दिल्ली के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए ट्रक से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। 

Delhi Air Pollution

वायु गुणवत्ता और बिगड़ी

दिल्ली की वायु गुणवत्ता और बिगड़ गई, क्योंकि कमज़ोर हवाओं ने प्रदूषकों को फंसा लिया रविवार को। इससे समग्र AQI 366 पर पहुँच गया, जो बेहद खराब श्रेणी में है। तीन निगरानी केंद्रों ने 400 से ऊपर गंभीर वायु स्तर दर्ज किया। यह जानकारी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों से मिली। PM2.5 की सांद्रता 189.6 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और PM10 की सांद्रता 316 रही। 

हृदय रोग से पीड़ित लोगों के लिए खतरनाक हुई हवा

CPCB के अनुसार, PM2.5 2.5 माइक्रोमीटर या उससे छोटे व्यास वाले सूक्ष्म साँस लेने योग्य कणों को संदर्भित करता है, जबकि PM10 में 10 माइक्रोमीटर व्यास तक के थोड़े बड़े कण शामिल होते हैं। ऐसे स्तरों पर, ये प्रदूषक साँस लेने में तकलीफ़ पैदा कर सकते हैं, खासकर फेफड़ों या हृदय रोग से पीड़ित लोगों, बच्चों और बुजुर्गों को। सुबह हल्की धुंध और दिनभर ठंडी हवा के बावजूद प्रदूषण का स्तर कम नहीं हुआ। इस स्तर की हवा बच्चों, बुजुर्गों और श्वसन संबंधी बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए बेहद हानिकारक मानी जाती है। अधिकतम तापमान 29.5 और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Advertisment

पानी के छिड़काव का भी कोई असर नहीं

बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए शहर के कई हिस्सों में ट्रकों पर लगे पानी के स्प्रिंकलर और धूल नियंत्रित करने सहित सभी उपाय आजमाए जा रहे हैं। इसके अलावा कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने दिल्ली-एनसीआर में हवा की क्वालिटी कंट्रोल करने की गरज से एक नवंबर से दिल्ली से बाहर के सभी बीएस-3 और उससे नीचे के स्टैंडर्ड वाले कमर्शियल मालवाहक वाहनों के दिल्ली में एंट्री पर बैन लगा दिया है। बीएस -3 गाड़ियों को वापस भेजा जा रहा है। दिवाली के बाद से दिल्ली-एनसीआर में एक्यू आई खराब और बहुत  खराब श्रेणी में बना हुआ है। ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान-2 के प्रतिबंध लागू हैं। इसके बाद भी हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं दिखाई दे रहा है और दिनों दिन गुणवत्ता बिगड़ रही है।  air pollution delhi | air pollution effects | air pollution in delhi | delhi air pollution levels

delhi air pollution levels air pollution in delhi air pollution effects air pollution delhi delhi air pollution
Advertisment
Advertisment