/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/delhi-air-pollution-2025-11-03-07-13-36.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राजधानी के सबसे व्यस्त और प्रदूषण के लिहाज से सबसे संवेदनशील आनंद विहार आईएसबीटी में प्रदूषण को काबू करने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। यहां जल्द ही छह एंटी स्मॉग गन तैनात की जाएंगी, जो प्रदूषण पर वार करने का काम करेंगी। इसके लिए ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DTIDC) करीब 58 लाख रुपये खर्च करेगा।
दिल्ली में सबसे बड़ा प्रदूषण हॉटस्पॉट है आनंद विहार
आनंद विहार को दिल्ली का सबसे बड़ा प्रदूषण हॉटस्पॉट माना जाता है, जहां रोजाना लाखों यात्रियों की आवाजाही होती है। दिल्ली का पटपड़गंज और गाजियाबाद का साहिबाबाद साइट-4 इंडस्ट्रियल एरिया भी इसका बड़ा कारण है। आनंद विहार में एंटी स्मॉग गन लगने से लोगों को जहरीली हवा से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार आनंद विहार का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) सामान्य दिनों में 400 के पार रहता है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। शनिवार को यहां का AQI 421 दर्ज किया गया है।
पर्यावरण मंत्री सिरसा ने किया था निरीक्षण
बता दें कि दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने हाल में ही आनंद विहार का निरीक्षण किया था, जहां उन्होंने धूल नियंत्रण, ट्रैफिक मैनेजमेंट और सड़क मरम्मत कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने DPCC द्वारा लगाए एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन की कार्यप्रणाली की भी समीक्षा की। प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए शाहदरा दक्षिणी जोन ने 78 विशेष टीमें गठित की हैं, जो तीन शिफ्टों में काम करेंगी। ये टीमें अवैध पार्किंग, अतिक्रमण और धूल फैलाने वाले स्रोतों पर कड़ी कार्रवाई करेंगी। बस अड्डे परिसर और आसपास के इलाकों में छह स्मॉग गन तैनात की जाएंगी। प्रत्येक स्मॉग गन की क्षमता 1000 लीटर पानी की होगी।
रोजाना यूपी- उत्तराखंड जाती हैं हजारों बसें
आनंद विहार बस अड्डे से रोजाना दिल्ली-एनसीआर, यूपी और उत्तराखंड के लिए हजारों बसें चलती हैं, जिनसे लाखों यात्री सफर करते हैं। खासकर यूपी के लिए यहां से करीब 900 बसें रोज रवाना होती हैं। भारी ट्रैफिक और भीड़ के कारण प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ा रहता है, जिस वजह से यात्रियों को इंतजार के दौरान प्रदूषित हवा में सांस लेनी पड़ती है। delhi news in hindi | Delhi news today | air pollution delhi | air pollution in delhi | delhi ncr pollution
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us