/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/06/cm-rekha-gupta1-2025-07-06-15-50-20.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अगर आप दिल्ली के निवासी हैं और आर्थिक रूप से कमजोर तबके से आते हैं, तो आपके लिए बड़ी राहत की खबर है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार राजधानी में 100 ‘अटल कैंटीन’ शुरू करने जा रही है, जहां जरूरतमंदों को मात्र ₹5 में भरपेट और पौष्टिक भोजन मिलेगा। थाली में रोटी, सब्जी, दाल और चावल शामिल होंगे। इस योजना का उद्घाटन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर, 2025) पर किया जा सकता है।
जानिए योजना की प्रमुख बातें
रेखा गुप्ता सरकार ने 2025-26 के बजट में इस योजना के लिए ₹100 करोड़ का प्रावधान किया है। कैंटीनों का संचालन स्वयं सहायता समूहों और NGO के सहयोग से किया जाएगा। खास बात यह है कि कैंटीनों में स्वचालित रोटी बनाने वाली मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे भोजन समय पर स्वच्छ तरीके से परोसा जा सके। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि दिल्ली में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। यह योजना सिर्फ एक फूड स्कीम नहीं, बल्कि सामाजिक समानता और इंसानियत का उदाहरण होगी।” यह योजना ‘सबका साथ, सबका विकास’ के विजन को जमीन पर उतारने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
कहां खुलेंगी अटल कैंटीन
- राजधानी के झुग्गी क्षेत्रों, बाजारों, बस स्टैंडों और निर्माण स्थलों के पास कैंटीनें खोली जाएंगी।
- गरीबों, दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा चालकों, छात्रों और जरूरतमंदों के लिए सस्ता भोजन सुनिश्चित होगा।
- यह पहल हरियाणा की ‘अटल किसान-मजदूर कैंटीन’ और तमिलनाडु की ‘अम्मा कैंटीन’ से प्रेरित है।
- भोजन दो समय (सुबह और दोपहर) उपलब्ध रहेगा।
- एक थाली में मिलेगा: रोटी + सब्जी + दाल + चावल सिर्फ ₹5 में।
CM Rekha Gupta News | delhi cm rekha Gupta