Advertisment

Delhi Budget 2025: कुल व्यय 31.5 प्रतिशत बढ़ा, शिक्षा के बजट में 17% का इजाफा

दिल्ली सरकार ने 25 मार्च को अपनाबजट पेश कर दिया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा पेश किए गए अब तक के सबसे बड़े बजट में कुल व्यय में 31.5 प्रतिशत की भारी वृद्धि की है।

author-image
Jyoti Yadav
Delhi Budget 2025  कुल व्यय 31.5 प्रतिशत बढ़ा, शिक्षा के बजट में 17% का इजाफा
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क

Advertisment

दिल्ली सरकार ने 25 मार्च को अपनाबजट पेश कर दिया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा पेश किए गए अब तक के सबसे बड़े बजट में कुल व्यय में 31.5 प्रतिशत की भारी वृद्धि की है। इसी के साथ राज्य सरकार का पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) दोगुना होकर 28,000 करोड़ रुपये हो गया है।

शिक्षा के बजट में 17% का इजाफा 

शिक्षा के क्षेत्र में 2024-2025 में 16,396 करोड़ खर्च हुआ जिसे हम अपने बजट में 19,291 करोड़ रुपए लेकर गए हैं और इसमें हमने 17% का इजाफा किया है।हमने ट्रांसपोर्ट सेक्टर में 73% का इजाफा किया है।हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट में 9% का इजाफा हुआ है।" 

Advertisment

जन आरोग्य योजना को 2,144 करोड़ रुपये आवंटित किए

विधानसभा सत्र के दूसरे दिन बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "इस बार 2025-26 के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का ऐतिहासिक बजट पेश किया जा रहा है, जो पिछले बजट से 31.5 प्रतिशत अधिक है। यह एक अभूतपूर्व और ऐतिहासिक बजट है।"दिल्ली सरकार के बजट में गरीबों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, जो कि एक स्वास्थ्य योजना है, के लिए 2,144 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

Advertisment

पात्र महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह

महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए भाजपा के चुनावी घोषणापत्र के हिस्से के रूप में, बजट में 'महिला सम्मान योजना' के लिए पात्र महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह देने के लिए 5,100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

कनेक्टिविटी और गरीबों के उत्थान पर जोर 

Advertisment

बजट में दिल्ली-एनसीआर में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। गरीबों के उत्थान के उद्देश्य से, झुग्गी बस्तियों में विकास के लिए 696 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। इसके अलावा, राष्ट्रीय राजधानी में 100 अटल कैंटीन स्थापित करने के लिए वित्त वर्ष 2026 में 100 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए बजट में दिल्ली में 50,000 सीसीटीवी कैमरे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

मोदी-मोदी' के नारों के बीच बजट पेश

मुख्यमंत्री ने सदन में 'मोदी-मोदी' के नारों के बीच दिल्ली का बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि यह बजट न केवल सरकार की वित्तीय सेहत से जुड़ा है, बल्कि दिल्ली के लोगों के सपनों और आकांक्षाओं को लेकर भी अहम है। उन्होंने सड़कों की मरम्मत न होने, ड्रेनेज सिस्टम और प्रदूषण का उदाहरण देते हुए पिछली आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले 10 वर्षों में दिल्ली विकास के हर पहलू में पिछड़ती चली गई।"

उन्होंने कहा, "भ्रष्टाचार और अक्षमता के दिन अब खत्म हो गए हैं। पिछली सरकार दिल्ली की अर्थव्यवस्था के लिए दीमक की तरह रही। दिल्ली जल बोर्ड, डीटीसी और कई दूसरे सरकारी संस्थान घाटे में चल रहे हैं।"सीएम रेखा गुप्ता ने स्थिति को नई सरकार के लिए चुनौती बताया।

CM Rekha Gupta delhi Budget 2025-26 Delhi Budget 2025 Delhi Budget Session
Advertisment
Advertisment