/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/delhi-building-collapse-2025-07-12-09-53-54.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली के वेलकम क्षेत्र में शनिवार सुबह एक चार मंजिला इमारत ढहने से बड़ा हादसा हो गया। यह इमारत सीलमपुर ईदगाह रोड स्थित जनता कॉलोनी की गली नंबर 5 में गिरी। दमकल विभाग को सुबह 7:15 बजे हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन तुरंत शुरू कर दिया गया। मामले में उत्तर पूर्वी दिल्ली के अतिरिक्त डीसीपी संदीप लांबा ने बताया- सुबह 7:15 बजे हमें सूचना मिली थी। तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। सात लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। उनकी हालत अब खतरे से बाहर है। तीन से चार लोगों के अभी भी दबे होने की आशंका है। उनके बचाव के लिए अभियान जारी है। डीसीपी ने बताया कि यह इमारत करीब 10-15 साल पुरानी रही होगी। दमकल विभाग के अनुसार घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी करीब 4 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। 7 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
#WATCH उत्तर पूर्वी दिल्ली अतिरिक्त डीसीपी संदीप लांबा ने कहा, "सुबह 7:15 बजे हमें सूचना मिली...7 लोगों को बचा लिया गया है शेष के लिए बचाव अभियान जारी है। अभी करीब 3-4 लोगों की फंसे होने की आशंका है। हम जल्द ही इन्हें बचा लेंगे। करीब 10-15 साल पुराना घर होगा।" https://t.co/RDbCHTCWaRpic.twitter.com/MAAFhDQJoZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2025
तंग गलियों में हो रहा है रेस्क्यू, बढ़ी चुनौती
फायर डिपार्टमेंट का कहना है कि जहां इमारत गिरी है, वह इलाका बेहद संकरी गलियों और घनी आबादी वाला है, जिससे बचाव कार्य में कठिनाई हो रही है। स्थानीय पुलिस और राहत दल मलबा हटाने में जुटे हुए हैं ताकि फंसे लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके। यह परेशानी केवल इसी इलाके की नहीं है। दिल्ली के तमाम इलाकों में संकरी गलियों और अवैध निर्माण के कारण रेस्क्यू करने में इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन न तो प्रशासन इससे सबक लेता है और न ही दिल्ली वासी।
क्या थी इमारत गिरने की वजह?
अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इमारत के गिरने की वास्तविक वजह क्या थी। हालांकि प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि बिल्डिंग जर्जर और काफी पुरानी थी। विशेषज्ञों का मानना है कि संरचनात्मक कमजोरी के कारण ही यह हादसा हुआ। मलबे से निकाले गए लोगों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं और घायलों को हरसंभव सहायता दी जा रही है।
दिल्ली में कल भी हुआ था हादसा
शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पुल मिठाई स्थित टोकरी वालान, बाड़ा हिंदू राव में एक पुरानी तीन मंजिला इमारत अचानक ढह गई थी। इस इमारत में भूतल पर तीन दुकानें और पहली मंजिल पर गोदाम थे। यह इमारत आजाद मार्केट के पास थी और इसमें बैग व कैनवास के कपड़ों की दुकानें संचालित होती थीं। मलबे के नीचे दबकर मनोज शर्मा नामक एक व्यक्ति ने अपनी जान गंवा दी। यह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि दिल्ली की उन पुरानी और जर्जर इमारतों की कहानी है, जो हर पल मौत का साया बनकर खड़ी हैं।
Building collapses | building disaster Delhi | building falls Delhi today | building tragedy Delhi | Delhi building collapse not present in content