/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/27/tsDFuk7lbY0mYq3DQinN.jpg)
Photograph: (X)
नई दिल्ली, वाइबीएन नेटवर्क।
उत्तर दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार की शाम को आस्कर पब्लिक स्कूल के पास एक चार मंजिला भवन ढह जाने से अफरा-तफरी मच गई। इसके मलबे में से करीब पांच लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि 10.12 लोगों के दबे होने की आशंका है। बचाव का कार्य देर रात तक जारी है। मलबे से निकाले गए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#WATCH | Several fire tenders and Ambulances reach Delhi's Burari area where a building collapsed. Several people are feared trapped.
— ANI (@ANI) January 27, 2025
Details awaited. pic.twitter.com/YjiaYn4y3t
नौ दमकल की गाड़िय़ों ने शुरू किया बचाव अभियान
जानकारी के अनुसार, यह हादसा सोमवार की देर शाम को करीब सात बजे हुआ। आस्कर पब्लिक स्कूल के पास एक चार मंजिला भवन अचानक ढह गया। सूचना मिलने के बाद ही बचाव कार्य के लिए दमकल की नौ गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंच गई। डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग के अनुसार, दमकल टीमों ने पुलिस के साथ मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम तत्काल शुरू कर दिया था। पांच लोगों को मलबे से निकाला जा चुका था। बताया गया है कि नींव कमजोर होने की वजह से यह भवन गिरा है। यह जानकारी शुरुआती जांच में सामने आई है।
ये भी पढ़ें:Delhi Election: चुनावी दंगल बना कानूनी लड़ाई का अखाड़ा, मुश्किल में फंसे भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा
पुलिस ने घटनास्थल को घेरा
पुलिस ने घटनास्थल की चारों ओर से घेराबंदी कर दी है, ताकि बचाव कार्य में किसी भी तरह की बाधा नहीं पहुंचे। स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा है। चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल है। दिल्ली में चुनाव माहौल होने के कारण राजनीतिक दलोंसे जुड़े लोगों ने भी मौके पर पहुंचना शुरू कर दिया। हादसे की असली वजह जानने के लिए दमकल विभाग व पुलिस की टीम जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: कर्नाटक CM Siddaramaiah, की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने भेजा समन, क्या देंगे इस्तीफा
केजरीवाल ने घटना पर जताया दुख
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “यह घटना बहुत दुखद है। बुराड़ी के हमारे विधायक संजीव झा को निर्देश दिया गया है कि वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ तुरंत मौके पर पहुंचें और प्रशासन को राहत और बचाव कार्य में मदद करें. साथ ही स्थानीय लोगों की हर संभव मदद करें।’भाजपा नेताओं ने भी घटना पर दुख जताया है।
ये भी पढ़ें:Arvind Kejriwal ने जारी किया आम आदमी पार्टी का घोषणापत्र, दिल्ली वालों के लिए 15 बड़े ऐलान