/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/11/hundai-car-lal-quila-2025-11-11-09-30-59.jpg)
इसी हुँडई आई-20 में लाल किला के पास हुआ था विस्फोट। दिल्ली पुलिस Photograph: (सीसीटीवी फुटेज)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत समूचा भारत को दहला देने वाली घटना को किसने और कैसे अंजाम दिया, उसका अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईआइ, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड(एनएसजी) की टीमें मौके पर पहुंचकर जांच कर चुकी हैं। सुरक्षा एजेंसिय़ा इसे आत्मघाती (सुसाइड अटैक) हमला मानकर भी जांच कर रही हैं। उधर, दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने सोमवार को कहा कि धमाका लाल किले के यातायात सिग्नल के पास धीमी गति से चल रहे एक वाहन में हुआ। कार में हुए धमाके में कम से कम 9 लोगों की मौत के तुरंत बाद गोलचा ने धमाका स्थल पर इस घटना में कई लोगों की मौत होने और घायल होने की पुष्टि की और कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को घटना के बारे में नियमित रूप से जानकारी दी जा रही है। इसी बीच सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में सोमवार (10 नवंबर 2025) की शाम को जिस कार में ब्लास्ट हुआ वो पुलवामा के तारिक को बेची गई थी
कार में अकेला था विस्फोट का संदिग्ध
सीसीटीवी फुटेज में विस्फोट का संदिग्ध कार में अकेला दिखाई दे रहा है। सूत्रों ने बताया कि सोमवार शाम लाल किले के बाहर हुए भीषण विस्फोट में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। दिल्ली पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली है जिसमें संदिग्ध की कार पार्किंग क्षेत्र में प्रवेश करती और बाहर निकलती दिखाई दे रही है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/11/car-blast-in-red-fort-2025-11-11-06-13-33.jpg)
100 से अधिक सीसीसीटी फुटेज की जांच
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, फुटेज से पता चलता है कि उस समय संदिग्ध अकेला था। सूत्रों ने आगे कहा, "जांचकर्ता अब दरियागंज की ओर जाने वाले रास्ते का पता लगा रहे हैं, साथ ही वाहन की पूरी गतिविधि का पता लगाने के लिए आस-पास के टोल प्लाजा के फुटेज सहित 100 से अधिक सीसीटीवी क्लिप की जाँच की जा रही है।"इस बीच, दिल्ली पुलिस ने विस्फोट के संबंध में गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए), विस्फोटक अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।दिल्ली पुलिस ने कहा, "कोतवाली पुलिस स्टेशन में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धारा 16, 18 और विस्फोटक अधिनियम और बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।"
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/delhi-red-fort-blast-2025-11-10-22-43-55.jpg)
अचानक उड़ गए कार के परखच्चे
गोलचा ने कहा, "धमाका शाम करीब 6.52 बजे लाल किले के पास धीमी गति से चल रहे एक वाहन में हुआ। वाहन में यात्री सवार थे।" उन्होंने बताया कि घटना में अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। इससे पहले, अधिकारियों ने बताया कि धमाका एक खड़ी कार के अंदर हुआ। पुलिस आयुक्त ने कहा कि दिल्ली पुलिस, फोरेंसिक टीम, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) समेत सभी एजेंसियां ​​स्थिति का जायजा ले रही हैं। उन्होंने कहा, पुलिस स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट के संबंध में कोतवाली पुलिस स्टेशन में गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की धारा 16, 18 और विस्फोटक अधिनियम और BNS की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज़ किया गया है: दिल्ली पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2025
गृह मंत्री को नियमित रूप से जानकारी दी जा रही है।अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक तेज धमाका हुआ, जिसमें कई वाहन जलकर खाक हो गए और कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। यह धमाका उस समय हुआ जब इलाके में काफी भीड़ थी। घायलों को पास स्थित लोकनायक अस्पताल ले जाया गया।
कार के पुराने मालिक को पुलिस ने हिरासत में लिया
इससे पहले खबर आई थी कि जिस i-20 कार में धमाका हुआ उसके पुराने मालिक का नाम सलमान है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। अब पुलिस RTO से गाड़ी के असली मालिक की पहचान में जुटी है। गाड़ी HR26 नंबर गुरुग्राम की है। जांच में सामने आया है कि देवेंद्र ने कार हरियाणा के अंबाला में किसी को बेची थी। बताया जा रहा है कि कार की खरीद-फरोख्त में फर्जी कागजातों की इस्तेमाल किया गया था। इसे पुलमामा के तारिक नाम शख्स को बेचा गया था।
#WATCH दिल्ली: लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट पर FSL अधिकारी मोहम्मद वाहिद ने कहा, "हम यहां जांच कर रहे हैं। सैंपल प्रयोगशाला में जाएंगे, उसके बाद ही पुष्टि होगी...जांच के बाद पता चलेगा..." pic.twitter.com/uYEdKLGp4K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2025
दिल्ली-एनसीआर में CISF अलर्ट
सीआईएसएफ ने लाल किले के पास हुए विस्फोट के बाद अपने सुरक्षा घेरे में आने वाले दिल्ली-एनसीआर के सभी प्रतिष्ठानों को हाई अलर्ट पर रखा है। सीआईएसएफ ने कहा, लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक वाहन में हुए विस्फोट के मद्देनजर, दिल्ली मेट्रो, लाल किला, सरकारी इमारतों और आईजीआई एयरपोर्ट सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सीआईएसएफ की ओर से सुरक्षित प्रतिष्ठानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और जवानों को तैयार रखा गया है।"
Delhi Blast | Breaking Delhi News | delhi news | Delhi news today | North East Delhi news | delhi news in hindi n
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us