/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/06/cm-rekha-gupta1-2025-07-06-15-50-20.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।CM Rekha Gupta News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए रविवार को स्थायी नर्सिंग स्टाफ को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इससे दिल्ली सरकार वर्षों से चली आ रही स्टाफ की कमी की समस्या को हल करने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा, "बहुत ही खुशी की बात है कि दिल्ली सरकार के इतिहास में वर्षों बाद स्थायी नर्सिंग स्टाफ के नियुक्ति पत्र सरकार के द्वारा बांटे गए हैं। वर्षों से स्टाफ की कमी के कारण दिल्ली के अस्पताल बेतरतीब चल रहे हैं।"
बोलीं- दिल्ली के अस्पताल में कोई कमी न रहे
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा- सरकार ने इन रिक्तियों की भर्ती के लिए अपने अब तक के कार्यकाल के अंदर ही बड़े प्रयास किए और आज लगभग 1400 नर्सों को नियुक्ति पत्र दिए गए। मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि दिल्ली के अस्पतालों में दवाइयों, डॉक्टरों, स्टाफ, और इंफ्रास्ट्रक्चर की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, मंत्रालय, और स्वास्थ्य मंत्री को शुभकामनाएं दीं और सभी से मिलकर दिल्ली की जनता की सेवा करने का आग्रह किया।
पंजीकरण वैन को दिखाई हरी झंडी
रविवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम के दौरान आयुष्मान भारत योजना पंजीकरण वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं किया था। दिल्ली में भाजपा की सरकार आने के बाद दिल्ली वासियों के लिए यह योजना लागू कर दी गई।
सीएम ने पिछली सरकारों को घेरा
Advertisment
सीएम रेखा गुप्ता ने इस मौके पर पिछली सरकारों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर केवल भ्रष्टाचार किया। स्वासथ्य सेवाओं के नाम पर केवल दिखावा किया गया और इसी के चलते दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी की सरकार को बाहर का रास्ता दिखा दिया। उन्होंने कहा कि इससे पहले दिल्ली में कांग्रेस की सरकार ने भी स्वास्थ्य विभाग के इंफ्रस्ट्रक्चर के लिए घालमेल के अलावा कुछ नहीं किया।
Advertisment