/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/26/cm-delhi-rekha-gupta-on-international-anti-drug-day-2025-2025-06-26-14-10-27.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Delhi CM Rekha Gupta News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नशा मुक्त जीवन शैली अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों ने भी भाग लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि दिल्ली को पूरी तरह नशा मुक्त बनाया जाए। इसके लिए समाज के हर वर्ग को जागरूक होना होगा।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/26/international-anti-drug-day-2025-2025-06-26-14-51-21.jpg)
नशा सामाजिक बुराई, मिलकर लड़ेंगे
रेखा गुप्ता ने कहा, "नशा न केवल व्यक्ति की सेहत को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि उसके परिवार और समाज पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है। हमें मिलकर इस सामाजिक बुराई के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी।" कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्ति को लेकर नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रदर्शनी और जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। दिल्ली सरकार ने इस मौके पर युवाओं के लिए विशेष काउंसलिंग कैंप और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए, ताकि वे किसी भी समय मदद ले सकें।
मुख्यमंत्री ने नशामुक्ति की शपथ दिलाई
हर वर्ष 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य समाज को नशे के खतरों से जागरूक करना और इससे बचाव के उपायों को बढ़ावा देना है। इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पूर्वी दिल्ली में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लोगों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई और कहा कि “नशा हो, तो देश और ज्ञान के प्रेम में हो, न कि जीवन को बर्बाद करने वाला हो।” उन्होंने बताया कि अब तक दिल्ली में 1100 से अधिक नशा तस्कर पकड़े जा चुके हैं और 50 किलो से ज्यादा मादक पदार्थ नष्ट किए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि नशा बेचते किसी को देखें तो 1933 नंबर पर शिकायत करें। कार्यक्रम में सांसद मनोज तिवारी, दिल्ली पुलिस, समाजसेवी संस्थाएं, छात्र और युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए।