/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/14/EFy87sryFTlG2MLSZkZQ.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Delhi Corona Update | Health News: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से एक बार फिर चिंता बढ़ने लगी है। बीते दो दिनों में तीन लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई है, जिनमें दो बुजुर्ग और एक 29 वर्षीय महिला शामिल हैं। सभी मरीज पहले से गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे और इलाज के दौरान ही कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए।
Advertisment
दो बुजुर्गों की मौत का कारण बना कोरोना संक्रमण
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी डाटा के अनुसार, दिल्ली में 73 और 76 वर्ष के दो पुरुषों की मौत हो गई।
73 वर्षीय मरीज को मेटास्टेटिक लंग कार्सिनोमा, एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (ARDS), बी/एल निमोनिया और हाई ब्लड प्रेशर था।वहीं, 76 वर्षीय व्यक्ति सेप्टिक शॉक, मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर, डायबिटीज, निमोनिया और हृदय रोग से जूझ रहे थे।इलाज के दौरान दोनों को कोरोना संक्रमण हुआ और स्थिति बिगड़ने पर उनकी मौत हो गई।
73 वर्षीय मरीज को मेटास्टेटिक लंग कार्सिनोमा, एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (ARDS), बी/एल निमोनिया और हाई ब्लड प्रेशर था।वहीं, 76 वर्षीय व्यक्ति सेप्टिक शॉक, मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर, डायबिटीज, निमोनिया और हृदय रोग से जूझ रहे थे।इलाज के दौरान दोनों को कोरोना संक्रमण हुआ और स्थिति बिगड़ने पर उनकी मौत हो गई।
29 वर्षीय महिला ने भी कोरोना से गंवाई जान
Advertisment
Covid: शुक्रवार को 29 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। महिला पहले से सेप्सिस, सिस्टमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस, किडनी डिजीज (CKD) और लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन से ग्रसित थी। कोरोना संक्रमण के बाद हालत और बिगड़ी और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
दिल्ली में कोरोना के आंकड़े
शनिवार को नए मामले: 44
शुक्रवार को नए मामले: 36
कुल सक्रिय मरीज: 311
अब तक ठीक हुए मरीज (जनवरी से): 3533
कोरोना से अब तक मौतें: 21
शनिवार को ठीक हुए मरीज: 59
शुक्रवार को ठीक हुए मरीज: 76
शुक्रवार को नए मामले: 36
कुल सक्रिय मरीज: 311
अब तक ठीक हुए मरीज (जनवरी से): 3533
कोरोना से अब तक मौतें: 21
शनिवार को ठीक हुए मरीज: 59
शुक्रवार को ठीक हुए मरीज: 76
Advertisment
डॉक्टरों की राय
विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में अब कोरोना मरीजों की रिकवरी दर तेज है। अधिकतर नए मामले हल्के लक्षणों वाले हैं, लेकिन जिनकी इम्युनिटी कमजोर है या जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं, उनके लिए संक्रमण घातक साबित हो सकता है।
covid-19 case rise | covid 19 2025
Advertisment