Advertisment

Delhi Crime: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर पत्नी का कत्ल, खुद भी जान देने की कोशिश

नजफगढ़ इलाके में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी के सोशल मीडिया रील बनाने से खफा पति ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी और बाद में खुद की जान देने का भी प्रयास किया।

author-image
Mukesh Pandit
crime Scene in Jharkhand
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।देश की राजधानी दिल्ली में संगीन अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब नजफगढ़ इलाके में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी के रील बनाने से खफा पति ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी और बाद में खुद की जान देने का भी प्रयास किया। सोशल मीडिया गतिविधियों को लेकर दंपति के बीच लगातार तनाव रहता था 

रोशनपुरा में किराए के घर में रहते थे

पुलिस के अनुसार, महिला अपने पति अमन (35) और नौ एवं पांच साल के दो बेटों के साथ पुरानी रोशनपुरा में किराये के मकान में रहती थी। अमन ई-रिक्शा चलाता है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दंपति मूल रूप से उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के निवासी थे। इस घटना के संबंध में मंगलवार तड़के चार बजकर 23 मिनट पर नजफगढ़ थाने को सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां महिला मृत पाई गई। अधिकारी ने कहा, प्राथमिक जांच में पता चला है कि अमन अपनी पत्नी के सोशल मीडिया के उपयोग और रील बनाने का विरोध करता रहता था। 

महिला के 6000 फॉलोअर थे

महिला खुद को सोशल मीडिया कलाकार बताती थी और उसके करीब 6,000 फॉलोअर थे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। उन्होंने बताया कि मंगलवार को दोनों के बीच बहस बढ़ गई और अमन ने कथित तौर पर अपनी पत्नी को गला घोंटकर मार डाला। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद, उसने फंदा लगाकर और जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे बचा लिया और राव तुलाराम मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। 

पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों और रिश्तेदारों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी का पुलिस हिरासत में उपचार किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हत्या सहित संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।  Delhi crime news | Delhi crime update | Social media influencer murder

Social media influencer murder Delhi crime update Delhi crime news
Advertisment
Advertisment