/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/delhi-crime-2025-08-25-10-18-16.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के छावला इलाके में 21 अगस्त को एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसकी शादी को सिर्फ चार महीने हुए थे। मृतका की पहचान कोमल उर्फ वर्षा के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतका के मायके वालों की शिकायत के आधार पर दहेज उत्पीड़न सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, कोमल की शादी 16 अप्रैल, 2025 को बाढ़ू सराय गांव निवासी अमन के साथ हुई थी। कोमल के पिता दिनेश ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही अमन और उसके परिवार वाले दहेज की मांग को लेकर उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित करते थे और उसके साथ रोज मारपीट की जाती थी।
पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज का आरोप
वह शादी के बाद बदू सराय इलाके में अपने पति के साथ रह रही थी। सूत्र के कहा, ‘‘महिला के पिता दिनेश घुमनहेड़ा के रहने वाले है और उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को दहेज की मांग को लेकर उसके पति और ससुराल वालों द्वारा परेशान किया जाता था।’’ दिनेश ने कहा कि वर्षा ने कई बार उन्हें इस बारे में बताया था कि उस पर दबाव बनाया जा रहा है और अमन उसके साथ मारपीट भी करता है।
पुलिस ने दर्ज किए बयान
दिनेश ने पुलिस को बताया कि 21 अगस्त को उन्हें जानकारी मिली कि अमन ने उनकी बेटी को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा, ‘‘उपमंडल मजिस्ट्रेट की मंजूरी के बाद मामला आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। प्राथमिकी 23 अगस्त को दर्ज की गई और आगे की जांच जारी है।’’ अधिकारियों ने कहा कि अभी मृतका के परिजनों और पड़ोसियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।