/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/20/delhi-cm-rekha-gupta-and-attecer-2025-08-20-20-28-41.jpg)
file photo
नई दिल्ली, आईएएनएस।दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। इस मामले में पुलिस ने हमलावर के दोस्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हमलावर राजेश के दोस्त तहसीन को राजकोट से गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, इस घटना के दौरान तहसीन लगातार अपने दोस्त राजेश के संपर्क में था।राजकोट से आरोपी के दोस्त ने उसकी सहायता करने के लिए पैसे भिजवाए थे।
हमले से पहले राजेश सुप्रीम कोर्ट भी गया था
पुलिस के मुताबिक, मुख्यमंत्री आवास पर जाने से पहले राजेश सुप्रीम कोर्ट भी गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए वह वापस शालीमार बाग मुख्यमंत्री आवास पहुंचा। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री पर चाकू से हमला करने की साजिश थी, लेकिन सुरक्षा को देखते हुए सिविल लाइन इलाके में ही आरोपी ने चाकू फेंक दिया था। पुलिस आरोपी के दोस्त से भी लगातार पूछताछ कर रही है।
हमले का मकसद जानने के लिए पूछताछ जारी
पुलिस हमले के मकसद का पता लगाने के लिए आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या राजेश खिमजी का किसी संगठन से कोई संबंध था या उसने किसी की मदद से अपना रूट प्लान किया था।
दिल्ली पुलिस के हवाले सीएम की सुरक्षा
वहीं, दिल्ली पुलिस को एक बार फिर सीएम रेखा गुप्ता की सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली। मुख्यमंत्री पर हमले के बाद सीएम रेखा गुप्ता के नजदीकी घेरे में सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ को सौंप दी गई थी। अब फिर से मुख्यमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री के नजदीकी घेरे तक की सुरक्षा दिल्ली पुलिस को दे दी गई है। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को सुरक्षाकर्मियों की संख्या में इजाफा करने के लिए कहा गया है। Rekha Gupta attack case | delhicm | BJP Delhi government | CM Rekha Gupta News