/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/vwpjYkBpqzXvOxQSqJe2.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क | 20 फरवरी को भाजपा विधायक दल की बैठक में शालीमार बाग विधायक रेखा गुप्ता को दिल्ली की सीएम पद के लिए चुना गया। फरवरी में बनी रेखा गुप्ता की सरकार के अब 100 दिन पूरे हो गए हैं। दिल्ली सरकार के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर ‘100 दिन सेवा के’ नाम से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में अभिनेता अनुपम खेर संचालक की भूमिका में नजर आए। उन्होंने दिल्ली और देश के बड़े मुद्दों पर सीएम रेखा गुप्ता से सवाल किया। ऑपरेशन सिंदूर पर बोलती हुई सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर ने महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करती हूं। देश की सभी महिलाएं दुश्मन के इलाके में जाकर आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने वाली सशस्त्र बलों को सलाम करती हैं।”
चुप्पी में मैं धैर्य हूं.
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) May 31, 2025
चुनौती में मैं शौर्य हूं.
मैं हूं सिंदूर...
मैं आतंकियों का वध हूं,
मैं हौसलों की सरहद हूं.
मैं जीवनदात्री,
मैं संहार की साक्षी.
मैं हूं सिंदूर...
मुझे निर्बल जानकर जिसने गोली चलाई थी,
उन शत्रु पर मैं कड़ा प्रहार हूं.
हर बेटी-बहु का उपहार हूं.
मैं भारत… pic.twitter.com/SPpoHxtjT6
सीएम ने सुनाई ऑपरेशन सिंदूर पर कविता
कार्यक्रम के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने ऑपरेशन सिंदूर को महिलाओं का सम्मान बढ़ाने वाला ऑपरेशन तो बताया ही इसके साथ उन्होंने इसपर एक कविता भी सुनाई। सीएम के कविता की लाइने इस तरह थी,-
उन शत्रु पर मैं कड़ा प्रहार हूं।
हर बेटी-बहु का उपहार हूं।
मैं भारत का कल और आज हूं।
मैं हिंदुस्तान की लाज हूं।
मैं भी सिंदूर हूं।
'एफेरेसिस मशीन' का उद्घाटन
शालीमार बाग स्थित लायंस ब्लड सेंटर में New India assurance company limited द्वारा दान की गई 'एफेरेसिस मशीन' का उद्घाटन कर जनता की सेवा में समर्पित किया। यह अत्याधुनिक मशीन रक्त के थक्के (प्लेटलेट्स) और प्लाज्मा दान को और अधिक सुरक्षित बनाएगी। इससे रक्तदान के महत्व को और बल मिलेगा एवं ज़रूरतमंद मरीजों की मदद कर अधिक से अधिक जीवन बचाए जा सकेंगे। स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में यह एक अहम और सराहनीय कदम है।
आज शालीमार बाग स्थित लायंस ब्लड सेंटर में New India assurance company limited द्वारा दान की गई 'एफेरेसिस मशीन' का उद्घाटन कर जनता की सेवा में समर्पित किया।
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) May 31, 2025
यह अत्याधुनिक मशीन रक्त के थक्के (प्लेटलेट्स) और प्लाज्मा दान को और अधिक सुरक्षित बनाएगी।
इससे रक्तदान के महत्व को और बल… pic.twitter.com/rUhjVp7OYz
कूड़ा अब राजनीति का मुद्दा नहीं
कार्यक्रम में अभिनेता अनुपम खेर ने सीएम रेखा गुप्ता से जब दिल्ली की स्वच्छता पर सवाल किया तो सीएम ने जबाव देते हुए कहा कि दिल्ली को ई-वेस्ट मुक्त बनाना केवल पर्यावरण की रक्षा नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारी ज़िम्मेदारी है। सरकार ई-वेस्ट प्रबंधन को लेकर ठोस नीति और दीर्घकालिक समाधान के साथ आगे बढ़ रही है। यही है हमारी सेवा और संकल्प का रास्ता। कूड़ा अब राजनीति का मुद्दा नहीं, बल्कि समाधान की दिशा में हमारी ज़िम्मेदारी है। दिल्ली को स्वच्छ, स्वस्थ और गरिमामयी राजधानी बनाने के लिए हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।
दिल्ली को ई-वेस्ट मुक्त बनाना केवल पर्यावरण की रक्षा नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारी ज़िम्मेदारी है।
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) May 31, 2025
सरकार ई-वेस्ट प्रबंधन को लेकर ठोस नीति और दीर्घकालिक समाधान के साथ आगे बढ़ रही है — यही है हमारी सेवा और संकल्प का रास्ता।#KaamKarneWaliSarkar#काम_करने_वाली_सरकार… pic.twitter.com/1mhixZfds7
CM Rekha Gupta