/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/delhi-harsh-vihar-double-murder-case-2025-09-06-07-50-18.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन न्यूज।पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार थाना क्षेत्र से डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार देर रात पार्किंग में दो दोस्तों को गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी अपनी बाइक से मौके से फरार हो गए।
पुरानी रंजिश के चलते हत्या की आशंका
मृतकों की पहचान सुधीर उर्फ बंटी और राधे प्रजापति के रूप में हुई है। पुलिस ने शुरुआती जांच में पुरानी रंजिश के चलते हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
#WATCH | Delhi: Two people, Sudhir @ Bunty (35) and Radhey Prajapati (30) died after being shot by assailants in C-Block, Pratap Nagar under Harsh Vihar PS area. After being shot, they were rushed to hospital by their families but died during treatment. A case under Sections… pic.twitter.com/24dQ4QInFV
— ANI (@ANI) September 6, 2025
फोरेंसिक टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्य
Delhi crime news | Double Murder