Advertisment

Delhi News: हर्ष विहार में डबल मर्डर, दो दोस्तों की गोली मारकर हत्या

पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार में डबल मर्डर, पार्किंग में दो दोस्तों की गोली मारकर हत्या। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। मरने वालों की पहचान बंटी और राधे के रूप में हुई है।

author-image
Dhiraj Dhillon
Delhi Harsh Vihar Double Murder case
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन न्यूज।पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार थाना क्षेत्र से डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार देर रात पार्किंग में दो दोस्तों को गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी अपनी बाइक से मौके से फरार हो गए।

पुरानी रंजिश के चलते हत्या की आशंका

मृतकों की पहचान सुधीर उर्फ बंटी और राधे प्रजापति के रूप में हुई है। पुलिस ने शुरुआती जांच में पुरानी रंजिश के चलते हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

फोरेंसिक टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्य

सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि बंटी और राधे की उपचार के दौरान मौत हो गई। आरोपियों का पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस इलाके में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। अब तक हुई जांच में मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा लग रहा है। इस मामले में परिजनों से पूछताछ कर जांच आगे बढ़ाई जाएगी।

Delhi crime news | Double Murder 

Double Murder Delhi crime news
Advertisment
Advertisment