/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/delhi-high-alert-2025-08-15-06-27-11.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। स्वतंत्रता दिवस 2025 को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है। लाल किला, इंडिया गेट और राजघाट समेत प्रमुख इलाकों में सुरक्षा के कड़े और बहुस्तरीय इंतजाम किए गए हैं। इस बार पहली बार अंडर-व्हीकल सर्विलांस सिस्टम (UVSS) और ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम लगाए गए हैं, ताकि किसी भी सुरक्षा चूक की आशंका को खत्म किया जा सके।
पहली बार UVSS और ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम की तैनाती
दिल्ली पुलिस के अनुसार, लाल किला क्षेत्र की पार्किंग में वाहनों के नीचे बम या हथियार की जांच के लिए UVSS सिस्टम लगाया गया है। वहीं, आसमानी सुरक्षा के लिए ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम भी सक्रिय किया गया है। घुसपैठ रोकने के लिए विशेष कैमरे और ‘हेडकाउंट कैमरे’ भी लगाए गए हैं।10,000 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं जो चप्पे - चप्पे पर नजर रख रहे हैं। ऊंची इमारतों पर स्नाइपर्स की तैनाती की गई है।
पुलिस हर स्तर पर सुरक्षा को और मजबूत कर रही
ज्वाइंट कमिश्नर मधुर वर्मा ने कहा, कि स्वतंत्रता दिवससे पहले दिल्ली पुलिस हर स्तर पर सुरक्षा को और मजबूत कर रही है। लाल किले और उसके आसपास सभी वीवीआईपी रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इस बार हमने सीसीटीवी कैमरों में वीडियो एनालिटिक्स का भी इस्तेमाल किया है, जिसमें चेहरे की पहचान प्रणाली, छोड़ी गई वस्तुओं का पता लगाना और लोगों की गिनती करना शामिल है। पहली बार पार्किंग में भी अंडर व्हीकल स्कैनिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है। हमने लाल किले पर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है। इसके अलावा, मल्टी एजेंसी के साथ कॉर्डिनेट करके दिल्ली पुलिस ने एंटी ड्रोन अरेंजमेंट भी किया है।
Independence Day 2025 | Independence Day Delhi 2025
Advertisment