Advertisment

Delhi News: अमृता चौहान ने लिव-इन पार्टनर रामकेश की हत्या क्यों रची, पुलिस ने खोला राज

दिल्ली में 21 वर्षीय अमृता चौहान ने अपने लिव-इन पार्टनर रामकेश मीणा की हत्या की साजिश पूर्व प्रेमी सुमित के साथ मिलकर इसलिए रची थी क्योंकि वह रामकेश की निजी वीडियो लीक करने की धमकी से बौखला गई थी।

author-image
Dhiraj Dhillon
Amrita and Ramkesh Meena

Photograph: (X.com)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। 21 वर्षीय अमृत चौहान जिस रामकेश के साथ लिव- इन में रहती थी और अपना सब कुछ अर्पण कर चुकी थी, अचानक कैसे उसके खून की प्यासी हो गई, दिल्ली पुलिस भी इस वजह की तह में जाने का प्रयास कर रही है, हालांकि पुलिस को वजह जानने में बहुत हद तक कामयाबी भी मिल चुकी है। पूरे मामले के खुलासे से यह भी साफ हो गया है कि अमृता के लिए लिव- इन में रहना और किसी युवक से प्रेम करना कोई नई बात नहीं थी, पहले से मुरादाबाद में उसका एक प्रेमी था, और अमृता उसके साथ भी लिव- इन में रही थी। सुमित क‌श्यप, और राजस्थान के रहने वाले यूपीएससी की तैयारी कर रहे रामकेश मीणा की जान लेने में उसने पूरा रोल भी प्ले किया। अमृता के कहने पर सुमित अपने दोस्त संदीप को भी लेकर रामकेश के फ्लैट पर वारदात को अंजाम देने पहुंचा था। 

व्यक्तिगत पलों को कैमरे में कैद करना बना वजह

दिल्ली पुलिस के मुताबिक रामकेश के अमृता के साथ जिस्मानी संबंध थे और व्यक्तिगत पलों को वह कैमरे में कैद कर चुका था, अमृता चाहती थी कि रामकेश ऐसे फोटो और वीडियो डिलीट कर दे लेकिन रामकेश इसके लिए तैयार नहीं था, और यही उसकी जान जाने की मूल वजह बनी। 

नोएडा में हुई थी दोनों की मुलाकात

पुलिस जांच में सामने आया है कि अमृता और रामकेश मीणा की मुलाकात पिछले साल नोएडा में हुई थी। दोनों पहली बार मई 2024 में एक इंटरव्यू के दौरान मिले और फिर कुछ ही दिनों में दिल्ली के तिमारपुर इलाके के फ्लैट में साथ रहने लगे, लेकिन सितंबर, 2024 में अमृता फिर से पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप के संपर्क में रहने लगी थी, उसी के साथ अमृता और रामकेश के बीच दूरियां बढ़ने लगी थीं। रामकेश जब अमृता के दूर होने से परेशान रहने लगा तो उसके पर्सनल फोटो और वीडियो लीक करने की धमकी दे डाली। धमकी से अमृता बुरी तरह बौखला गई और यहीं से बात बिगड़ती चली गई। 

सुमित और संदीप के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई 

इसके बाद अमृता ने सुमित और उसके दोस्त संदीप के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। 6 अक्टूबर की रात, तीनों ने मिलकर रामकेश की गला दबाकर हत्या की और सबूत मिटाने के लिए उसके फ्लैट में आग लगा दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर अमृता को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया, जहां उसने अपराध कबूल कर लिया है। यह मामला न सिर्फ रिश्तों की जटिलता, बल्कि अपराध के पीछे छिपे ‘शातिर दिमाग’ की कहानी भी बताता है।

Advertisment

Delhi crime news | Delhi crime update | Live-in murder case not present in content

Live-in murder case Delhi crime update Delhi crime news
Advertisment
Advertisment