Advertisment

UPSC छात्र केस में बड़ा खुलासा, लिव-इन पार्टनर ने उतारा मौत के घाट, यहां से लिया हत्‍या करने का आइडिया

दिल्ली के गांधी विहार में UPSC की तैयारी कर रहे रामकेश मीणा (32) की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। रामकेश की लिव-इन पार्टनर अमृता चौहान ने अपने दोस्‍तों को मिलकर हत्या की योजना बनाई।

author-image
Ranjana Sharma
Karva Chauth11 (63)
नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क: दिल्ली के गांधी विहार इलाके में यूपीएससी की तैयारी कर रहे 32 वर्षीय रामकेश मीणा की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। उत्तरी दिल्ली के डीसीपी राजा बंटिया ने बताया कि हत्या में रामकेश की लिव-इन पार्टनर और दो अन्य लोग शामिल थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमृता चौहान (21), सुमित कश्यप (27) और संदीप कुमार (29) के रूप में हुई है, जो सभी मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

अश्‍लील वीडियो और फोटो के कारण की हत्‍या 

जांच में सामने आया कि अमृता चौहान ने आरोप लगाया कि रामकेश ने उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो बनाए थे, जो उसके लैपटॉप में रखे थे। जब अमृता ने उन्हें डिलीट करने को कहा तो रामकेश ने मना कर दिया। इसके बाद अमृता ने हत्या की योजना बनाई। हत्या को हादसा दिखाने के लिए उसने कई क्राइम सीरीज से प्रेरणा ली। घटना 6 अक्टूबर की है जब गांधी विहार के एक फ्लैट में आग लगने की सूचना मिली। प्रारंभिक तौर पर बताया गया कि एसी ब्लास्ट हुआ था। आग बुझाने पर पुलिस को रामकेश का झुलसा हुआ शव मिला। जांच में सीसीटीवी फुटेज में दो नकाबपोश व्यक्ति घर से आते-जाते दिखाई दिए।

ऐसे रची हत्‍या की साज‍िश 

पुलिस ने आगे की जांच में पता लगाया कि रामकेश लिव-इन रिलेशनशिप में था। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर अमृता और उसके साथियों की पहचान हुई। पूछताछ में अमृता ने हत्या में अपनी और अपने पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप व सुमित के दोस्त संदीप कुमार की भूमिका स्वीकार की। जांच में पता चला कि अमृता फॉरेंसिक साइंस की छात्रा थी और उसने हत्या को हादसा दिखाने की योजना बनाई थी।

गला घोंट कर ली जान, फिर जलाया

6 अक्टूबर को अमृता और सुमित ने रामकेश का गला घोंटा और उसकी बॉडी पर घी, तेल, शराब और घर में मौजूद ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया। उन्होंने बॉडी के पास गैस सिलेंडर का पाइप रखा और सिलेंडर ऑन कर दिया। संदीप जो गैस का काम करता है, जानता था कि सिलेंडर से कितने समय में ब्लास्ट होगा। अमृता ने घर के गेट की जाली में छेद किया और बाहर से दरवाजा बंद किया। इसके कुछ देर बाद ही सिलेंडर ब्लास्ट हुआ। पुलिस ने इस हत्या को हादसा दिखाने की कोशिश को सीसीटीवी फुटेज से बेनकाब किया। मामले में पुलिस ने हार्ड डिस्क, ट्रॉली बैग, मृतक की शर्ट और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
 
UPSC delhi
Advertisment
Advertisment