Advertisment

Delhi: सर्वोदय कन्या विद्यालय में वाटर एटीएम का उद्घाटन, मंत्री प्रवेश वर्मा बोले- अगले साल तक हजारों लगाएंगे

दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश साहब सिंह वर्मा ने दरियागंज के सर्वोदय कन्या विद्यालय में वाटर एटीएम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में लोगों को स्वच्छ पानी मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता है।

author-image
YBN News
praveshvarma

praveshvarma Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, आईएएनएस। दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश साहब सिंह वर्मा ने बुधवार को दरियागंज के सर्वोदय कन्या विद्यालय में वाटर एटीएम का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह वाटर एटीएम स्कूल के बच्चों को शुद्ध और ठंडा पानी उपलब्ध कराएगा। गर्मी के मौसम में लोगों को स्वच्छ पानी मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता है।

लगाए जाएंगे हजारों वाटर एटीएम 

उन्होंने बताया कि अगले साल तक दिल्ली में हजारों वाटर एटीएम लगाए जाएंगे। ये एटीएम सीएसआर फंड के जरिए लगाए जा रहे हैं, जिसमें सरकार का कोई खर्च नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा, "ये वाटर एटीएम न केवल स्कूलों में, बल्कि सरकारी कॉलोनियों, भवनों और सार्वजनिक स्थानों पर भी लगाए जाएंगे। इनसे रोजाना 8 से 10 लाख लोग शुद्ध पानी पी सकेंगे। ये साधारण वाटर कूलर नहीं हैं। इन्हें खास तरीके से डिजाइन किया गया है, ताकि स्कूल के बच्चों के साथ-साथ राहगीरों को भी ठंडा और शुद्ध पानी मिले।"

सचिवालय में एक अहम बैठक

Advertisment

प्रवेश वर्मा ने यह भी बताया कि दिल्ली सचिवालय में एक अहम बैठक होगी, जिसमें सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में मानसून की तैयारियों, बाढ़ नियंत्रण और हीटवेव से निपटने की योजनाओं पर चर्चा होगी। आईएफसी, पीडब्ल्यूडी, जल बोर्ड, एमसीडी और एनडीएमसी जैसे विभागों से उनके कार्यों की प्रगति और भविष्य की कार्ययोजना पर रिपोर्ट मांगी जाएगी।

बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद

इसके अलावा, बुधवार शाम को दिल्ली सरकार के मंत्रियों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी बैठक होने वाली है। यह बैठक दिल्ली के विकास और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्र और राज्य सरकार के बीच समन्वय के लिए अहम मानी जा रही है। सर्वोदय कन्या विद्यालय जहां वाटर एटीएम लगाया गया है, उस स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि यह सुविधा बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होगी।

Advertisment

दिल्ली सरकार का दावा है कि इस तरह की योजनाओं से न केवल नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। आने वाले समय में इन वाटर एटीएम की संख्या बढ़ने से दिल्लीवासियों को गर्मी में राहत मिलने की उम्मीद है।

Advertisment
Advertisment