Advertisment

Delhi-NCR में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से तबाही, 7 की मौत, मेट्रो-फ्लाइट सेवाएं बाधित

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। हादसों में 7 लोगों की मौत हुई, जबकि मेट्रो और हवाई यातायात भी प्रभावित रहा।

author-image
Dhiraj Dhillon
Delhi- NCR weather Storm, Heavy Rain

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली,वाईबीएन डेस्क। बुधवार देर शाम दिल्ली-एनसीआर में अचानक मौसम ने करवट ली और करीब 79 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आई आंधी के साथ बारिश व ओलावृष्टि ने तबाही मचा दी। कई इलाकों में पेड़, बिजली के खंभे और होर्डिंग्स गिरने से यातायात बाधित हुआ। वर्षाजनित घटनाओं में गाजियाबाद में तीन, दिल्ली और ग्रेटर नोएडा में दो-दो लोगों की मौत हो गई।
Advertisment

मेट्रो - हवाई यातायात प्रभावित

आंधी और बारिश के चलते मेट्रो और हवाई यातायात पर भी गंभीर असर पड़ा। यलो, रेड, पिंक और एक्वा मेट्रो लाइनों पर सेवा बाधित रही और यात्रियों को घंटों फंसे रहना पड़ा। वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली 8 फ्लाइट्स देरी से रवाना हुईं और एक फ्लाइट रद्द करनी पड़ी।
Delhi, Storm, Rain 22 may
Photograph: (Google)
Advertisment

गाजियाबाद में जानलेवा हादसे:

मधुबन बापूधाम में पेड़ गिरने से बाइक सवार युवक की मौत
खोड़ा में स्कूल की दीवार गिरने से महिला की मौत
निडौरी में महिला नाले में गिरी, जान गंवाई

ग्रेटर नोएडा में:महिला समेत दो की मौत

Advertisment
मिग्सन अल्टिमो सोसाइटी में ग्रिल गिरने से 50 वर्षीय महिला की मौत
एनटीपीसी परिसर में शिक्षक की पेड़ गिरने से मौत

दिल्ली में दो जान गईं

Advertisment
लोदी रोड फ्लाईओवर पर खंभा गिरने से दिव्यांग की मौत
गोकुलपुरी में पेड़ गिरने से 22 वर्षीय युवक की जान गई

हवाई सेवाएं भी हुईं प्रभावित

दिल्ली एयरपोर्ट से लंदन, पेरिस, फ्रैंकफर्ट और सिंगापुर की उड़ानों में देरी हुई, जबकि तेल अवीव की फ्लाइट रद्द कर दी गई। कुछ विमानों को डायवर्ट भी किया गया।नई दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट हवा में तेज झटकों का शिकार हुई और उसकी आपात लैंडिंग करनी पड़ी। ओलावृष्टि से विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि पायलट ने सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई।

22 may 2025, Delhi, rain, storm
Photograph: (Google)

भारी नुकसान और जलभराव

दिल्ली के पंत मार्ग, तुगलक रोड, विनय मार्ग जैसे इलाकों में पेड़ गिरने से रास्ते बंद हो गए। अक्षरधाम फ्लाईओवर, सिकंदरा रोड और आईटीओ के पास जलभराव से यातायात ठप हो गया। ग्रेटर नोएडा में कई सोसाइटी के शीशे टूट गए और वाहन क्षतिग्रस्त हुए।

मौसम विभाग की तैयारी

मौसम में लगातार बदलाव और असामान्य बारिश के पैटर्न को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग क्लाउड सीडिंग तकनीक पर काम कर रहा है। पुणे स्थित भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान में क्लाउड चैंबर स्थापित किया जा रहा है, जहां बादलों पर शोध किया जाएगा।
Advertisment
Advertisment