/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/27/m02tJjhHzRzNRbU3OHiZ.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Weather Forecast: बुधवार देर शाम हुई बारिश ने दिल्ली- एनसीआर में जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया। आफिस से लौट रहे लोग कई- कई घंटे जाम में फंसे रहे। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में जलभराव के कारण भयंकर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। गुरुवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में हुई मानसून की पहली झमाझम बारिश ने लोगों को उमस और तेज गर्मी से राहत दी, लेकिन आफिस जाने वाले रात का हाल याद कर सहम गए। तेज बारिश के कारण प्रगति मैदान, बवाना, कंझावला, रोहिणी और एनसीआर के अन्य इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आई।
38 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई
आगामी सप्ताह का मौसम पूर्वानुमान
12 जुलाई (शुक्रवार): बादलों की मौजूदगी बनी रहेगी। हल्की बारिश की संभावना है।तापमान: अधिकतम 34-36°C
13 जुलाई (शनिवार): गर्जना के साथ हल्की बारिश की उम्मीद। बादल छाए रहेंगे।तापमान: न्यूनतम 25-27°C | अधिकतम 34-36°C
14 जुलाई (रविवार): हल्की से बहुत हल्की बारिश की संभावना। आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।तापमान: न्यूनतम 23-25°C | अधिकतम 33-35°C
16 जुलाई (मंगलवार): मौसम विभाग के अनुसार इस दिन भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, खासकर दोपहर के बाद।
नागरिकों के लिए सुझाव:
मौसम की ताजा अपडेट के लिए मौसम विभाग की साइट पर नजर रखें
फिसलन से सतर्क रहें, खासकर टू-व्हीलर चलाते समय