Advertisment

Weather: दिल्ली- NCR में आज भी भारी बारिश का अलर्ट, कई इलाकों में जलभराव, 16 जुलाई तक अलर्ट जारी

दिल्ली-एनसीआर में मानसून की पहली झमाझम बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली, लेकिन कई क्षेत्रों में जलभराव से यातायात प्रभावित। मौसम विभाग ने 16 जुलाई तक बारिश का अनुमान जताया है।

author-image
Dhiraj Dhillon
rain 10 july 2025

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Weather Forecast: बुधवार देर शाम हुई बारिश ने दिल्ली- एनसीआर में जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया। आफिस से लौट रहे लोग कई- कई घंटे जाम में फंसे रहे। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में जलभराव के कारण भयंकर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। गुरुवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में हुई मानसून की पहली झमाझम बारिश ने लोगों को उमस और तेज गर्मी से राहत दी, लेकिन आफिस जाने वाले रात का हाल याद कर सहम गए। तेज बारिश के कारण प्रगति मैदान, बवाना, कंझावला, रोहिणी और एनसीआर के अन्य इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आई।

38 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार शाम 7 बजे प्रगति मैदान में 38 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इस दौरान हवा की रफ्तार 39 किलोमीटर प्रति घंटा रही। गुरुवार सुबह भी दिल्ली और गुरुग्राम के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने 11 से 16 जुलाई तक के लिए बारिश का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

आगामी सप्ताह का मौसम पूर्वानुमान

11 जुलाई (गुरुवार): आसमान में बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश हो सकती है।तापमान: न्यूनतम 23-25°C | अधिकतम 33-35°C
12 जुलाई (शुक्रवार): बादलों की मौजूदगी बनी रहेगी। हल्की बारिश की संभावना है।तापमान: अधिकतम 34-36°C
13 जुलाई (शनिवार): गर्जना के साथ हल्की बारिश की उम्मीद। बादल छाए रहेंगे।तापमान: न्यूनतम 25-27°C | अधिकतम 34-36°C
14 जुलाई (रविवार): हल्की से बहुत हल्की बारिश की संभावना। आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।तापमान: न्यूनतम 23-25°C | अधिकतम 33-35°C 
15 जुलाई (सोमवार): गर्जना के साथ हल्की बारिश संभव। मौसम बदली और नमी वाला रहेगा।तापमान: 23-35°C के बीच
16 जुलाई (मंगलवार): मौसम विभाग के अनुसार इस दिन भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, खासकर दोपहर के बाद।
Advertisment

नागरिकों के लिए सुझाव:

जलभराव वाले क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचें
मौसम की ताजा अपडेट के लिए मौसम विभाग की साइट पर नजर रखें
स्थानीय प्रशासन की जानकारी को नजर अंदाज न करें
फिसलन से सतर्क रहें, खासकर टू-व्हीलर चलाते समय
delhi weather news | delhi ncr weather forecast | current weather conditions | delhi weather today | delhi weather today news live | Delhi weather update
Advertisment
Delhi weather update delhi weather today news live delhi weather today current weather conditions delhi ncr weather forecast delhi weather news
Advertisment
Advertisment