Advertisment

Weather Forecast: उल्टी हवाओं ने रोकी बारिश, दिल्ली-NCR में कब बदलेगा मौसम

दिल्ली-NCR में मॉनसून की दस्तक में देरी, उल्टी दिशा में बह रहीं हवाएं बनीं रुकावट। मौसम विभाग ने बताया कब आ सकती है राहत की बारिश। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

author-image
Dhiraj Dhillon
weather delhi- NCR 27 june 2025

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।देश के अधिकतर हिस्सों में मॉनसून सक्रिय हो चुका है, लेकिन दिल्ली-NCR, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश अब भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, घड़ी की दिशा में बह रहीं हवाएं (एंटी साइक्लोनिक विंड्स) दिल्ली में मॉनसून के आगे बढ़ने में बाधा बन रही हैं। हालांकि अगले 3-4 दिनों में मौसम बदलने की संभावना जताई गई है।

अब तक कहां पहुंचा मॉनसून?

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, मॉनसून ने राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों को समय से पहले कवर कर लिया है। जैसलमेर, बीकानेर, झुंझुनू, भरतपुर और सोनीपत जैसे इलाकों में बारिश हो रही है। वहीं, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में भी मॉनसून तेज़ी से सक्रिय है।

दिल्ली क्यों है अब भी सूखी?

हालांकि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में बादल छाए हुए हैं, लेकिन बारिश नहीं हो पा रही है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक आर. जेनामणि ने बताया- दिल्ली के दक्षिण में लगभग 2 किलोमीटर ऊंचाई पर पूर्व-पश्चिम टर्फ लाइन बनी है। इसके कारण हवा में नमी तो है, लेकिन ऊपरी स्तर पर हवाओं का एंटी साइक्लोनिक पैटर्न बारिश नहीं होने दे रहा। बारिश के लिए जरूरी साइक्लोनिक पैटर्न (चक्रवातीय हवाएं) नहीं बन पा रहा है।

क्या हैं साइक्लोनिक और एंटी-साइक्लोनिक हवाएं?

  • साइक्लोनिक हवाएं: घड़ी की विपरीत दिशा में चलती हैं और ये नमी लेकर आती हैं, जिससे बारिश होती है।
  • एंटी-साइक्लोनिक हवाएं: घड़ी की दिशा में चलती हैं और बारिश को रोकती हैं।
  • अभी दिल्ली और NCR में यही एंटी-साइक्लोनिक हवाएं सक्रिय हैं, जिससे मॉनसून का प्रवेश रुका हुआ है।

कब आएगी राहत की बारिश?

Advertisment
  • मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 से 4 दिनों में हवाओं के पैटर्न में बदलाव आ सकता है।
  • चक्रवाती हवाएं धीरे-धीरे सक्रिय हो सकती हैं।
  • इससे मॉनसून 27 जून के बाद कभी भी दिल्ली-NCR में प्रवेश कर सकता है।
  • एक-दो दिन की देरी संभव है, लेकिन महीने के अंत तक अच्छी बारिश की संभावना है।

current weather conditions | delhi ncr weather forecast | delhi weather news | delhi weather today | Delhi weather update | india weather forecast

india weather forecast Delhi weather update delhi weather today delhi weather news delhi ncr weather forecast current weather conditions
Advertisment
Advertisment