Advertisment

Weather Forecast: दिल्ली-NCR में मौसम का अचानक बदलाव, कई इलाकों में बारिश, आंधी की आशंका

4 जुलाई की सुबह दिल्ली-NCR में मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। शुक्रवार तड़के दिल्ली- एनसीआर में हुई बारिश, मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी के कई इलाकों में हल्की बारिश और आंधी-तूफान की आशंका है। शनिवार के लिए येलो अलर्ट भी जारी।

author-image
Dhiraj Dhillon
delhi weather 04 july 2025

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Delhi- NCR Weather News: राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 4 जुलाई की सुबह मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला है। आधी रात के बाद हुई बारिश से उमस बढ़ गई है। आसमान में बादल और सूर्य देवता आंख मिचौनी खेल रहे हैं। मौसम विभाग ने कई इलाकों में आंधी- तूफान और हल्की बारिश की संभावना जताई है। 

India Gate weather

IMD का अलर्ट: किन इलाकों में हो सकती है बारिश?

IMD की सुबह 5:30 बजे जारी चेतावनी के मुताबिक दिल्ली के उत्तरी, मध्य और पूर्वी हिस्सों में बारिश हो गई। रोहिणी, मॉडल टाउन, करावल नगर, आजादपुर, पीतमपुरा, दिल्ली यूनिवर्सिटी, सिविल लाइन्स, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, मुंडका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, कश्मीरी गेट, सीलमपुर, विवेक विहार, पटेल नगर, राजौरी गार्डन, प्रीत विहार, लाल किला, राष्ट्रपति भवन, राजीव चौक और आईटीओ के अलावा NCR के लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन और इंदिरापुरम क्षेत्र में भी बारिश हुई।

NCR Rainfall

शुक्रवार का तापमान

Aaj Ka Mausam: शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। हालांकि सुबह से ही नमी बढ़ने के कारण उमस भरे मौसम ने लोगों को परेशान कर रहा है।

delhi weather

शनिवार के लिए येलो अलर्ट

Alert for Tomorrow: हालांकि शुक्रवार के लिए कोई बड़ी चेतावनी नहीं जारी की गई है, लेकिन शनिवार के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब है कि तेज बारिश और गरज-चमक के साथ मौसम में तेजी से बदलाव हो सकता है।
Advertisment
delhi ncr weather forecast | delhi weather news | delhi weather today | delhi weather today news live | Delhi weather update
Delhi weather update delhi weather today news live delhi weather today delhi weather news delhi ncr weather forecast
Advertisment
Advertisment