/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/04/delhi-weather-04-july-2025-2025-07-04-08-41-42.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Delhi- NCR Weather News: राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 4 जुलाई की सुबह मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला है। आधी रात के बाद हुई बारिश से उमस बढ़ गई है। आसमान में बादल और सूर्य देवता आंख मिचौनी खेल रहे हैं। मौसम विभाग ने कई इलाकों में आंधी- तूफान और हल्की बारिश की संभावना जताई है।
IMD का अलर्ट: किन इलाकों में हो सकती है बारिश?
IMD की सुबह 5:30 बजे जारी चेतावनी के मुताबिक दिल्ली के उत्तरी, मध्य और पूर्वी हिस्सों में बारिश हो गई। रोहिणी, मॉडल टाउन, करावल नगर, आजादपुर, पीतमपुरा, दिल्ली यूनिवर्सिटी, सिविल लाइन्स, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, मुंडका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, कश्मीरी गेट, सीलमपुर, विवेक विहार, पटेल नगर, राजौरी गार्डन, प्रीत विहार, लाल किला, राष्ट्रपति भवन, राजीव चौक और आईटीओ के अलावा NCR के लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन और इंदिरापुरम क्षेत्र में भी बारिश हुई।